New Ad

यूपी का एक और जनपद जल्द हो सकता है कोरोना मुक्त: अवनीश अवस्थी

0

अपर मुख्य सचिव गृह सरकार के कई निर्णयों की दी जानकारी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश का एक और जनपद जल्द ही कोरोना फ्री घोषित किया जा सकता है। महराजगंज के कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है। यदि दूसरी जांच में भी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो इन सभी मरीजों को विसंक्रमित माना जाएगा। नया केस न आया तो जल्द ही पीलीभीत की तरह महराजगंज भी कोरोना मुक्त हो जाएगा। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह-सूचना अवनीश अवस्थी ने दी है। गुरुवार को लोकभवन में अपनी नियमित प्रेस वार्ता में अपर मुख्य सचिव ने बताया कि आज सुबह मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कई निर्देश दिए हैं।

अपर मुख्य सचिव ने कहा, कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी न देने और उन्हें बचाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही संबंधित थाने की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार तैयारियां पुख्ता करने का निर्देश दिया है। 20 अप्रैल से आंशिक छूट मिलने के साथ ही विशेष सतर्ककता बरती जाएगी।

शुरू की जाने वाली इंडस्ट्रियल व अन्य यूनिट्स में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक यूनिट में थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर आदि की पर्याप्त व्यवस्था रहे। हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। जो लोग दूसरे जनपदों से घर जाएंगे, उन्हें होम क्वारंटाइन किया जाएगा। मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

मुरादाबाद घटना के दोषियों पर लगेगा रासुका

अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद में स्वास्थ्य टीम पर हमले पर नाराजगी जाहिर की है। मुख्यमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कई जिलों में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन न किए जाने पर भी नाराजगी जाहिर की है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि हॉट स्पॉट क्षेत्रो में स्वास्थ्य टीम और सफाई कर्मियों के अलावा किसी को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सामान्य बीमारियों के लिए टेलीमेडिसिन शुरू होगी

लाॅकडाउन के बीच सामान्य बीमारियों में जनता को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री ने टेलीमेडिसिन व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया है। प्रत्येक जिले के चिन्हित अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं सरकार से निर्देश मिलने के बाद ही संचालित होंगी। इमरजेंसी सेवाओं के संचालन के लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

रुके हुए कार्यों के लिए जारी होगा शासनादेश

अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में गेहूं क्रय केन्द्र चालू कर दिए गए हैं। खरीदारी भी शुरू हो गयी है। आज शाम तक रुके हुए कई कार्यों को लेकर निर्देश जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी गेहूं क्रय केंद्र पर न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे गेहूं का क्रय नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह हर समय उपलब्ध रहें। फोन काॅल पर आने शिकायतों का गंभीरता से निवारण कराएं

Leave A Reply

Your email address will not be published.