New Ad

पूरन लाल चौधरी की एक और पाठ योजना राज्य पुरस्कार के लिए हुई चयनित

0

 

बहराइच। शिक्षकों को योजनाबद्ध तरीके से शिक्षण कार्य में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ द्वारा कराई गई राज्य स्तरीय आदर्श पाठ योजना प्रतियोगिता में जनपद बहराइच के शिक्षक पूरनलाल चौधरी ने बाजी मारी है। देवीपाटन मंडल के चारों जनपदों में से मात्र पूरन लाल चौधरी की पाठ योजना ही पुरस्कार के लिए चयनित हुई है। राज्य स्तर पर उनकी यह लगातार तीसरी पाठ योजना शामिल की गई है। राज्य अध्यापक पुरस्कार 2021 से सम्मानित पूरन लाल चौधरी जनपद बहराइच के प्राथमिक विद्यालय बरुआ बेहड़ में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं इससे पूर्व उन्होंने राज्य स्तर पर आओ गढ़े कहानी, कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री के माध्यम से शिक्षण एवं अनेक प्रतियोगिताओं में बाजी मार चुके हैं। शिक्षकों को योजनाबद्ध तरीके से शिक्षा कार्य करने हेतु पाठ योजनाएं निर्मित की जाती है जिनकी राज्य स्तर पर प्रतियोगिता भी आयोजित होती है। इस बार सभी जनपदों से लगभग 800 पाठ योजना राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ को प्राप्त हुई थी। पूरन लाल चौधरी ने कक्षा 4 के पर्यावरण विषय पर अपनी पाठ योजना प्रस्तुत की थी। जो बहराइच,गोंडा, श्रावस्ती एवं बलरामपुर जनपदों में सर्वश्रेष्ठ मानी गई है। उनकी इस उपलब्धि से शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी पूरन लाल चौधरी को बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.