New Ad

रामनगर और नया गांव में चला एंटी लार्वा विशेष अभियान शाम को नौ वार्डो और शहर के प्रमुख बाजारों और दफ्तरों में करायी गयी फाॅगिंग

0

सहारनपुर : नगर निगम द्वारा डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए महानगर में करायी जा रही विशेष सफाई, चूना, मेलाथियान व जल भराव वाले क्षेत्रों में एंटी लार्वा छिड़काव के बीच शनिवार को नया गांव और रामनगर में एंटी लार्वा छिड़काव का विशेष अभियान चलाया गया। रोस्टर के अनुसार शहर के नौ वार्डो और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर फाॅगिंग भी करायी गयी। डेंगू के डंक और मलेरिया के प्रकोप से महानगर को बचाने के लिए नगर निगम द्वारा नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर शनिवार को मल्हीपुर रोड स्थित रामनगर और नया गांव में एंटीलार्वा व चूना आदि छिड़काव का विशेष अभियान चलाया गया।

नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुनाल जैन के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत रामनगर में अंबेडकर भवन से की गयी। अभियान में चार वाहनों के अलावा हैंड स्प्रे वाले करीब 40 कर्मचारी शामिल किये गए थे। दोनों गांवों में तालाबों और जलभराव वाले क्षेत्रों तथा नाले नालियों में छिड़काव के अलावा स्कूलों के पास भी एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुनाल जैन ने बताया कि महानगर के सभी वार्डो में जलभराव वाले क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। इस बीच हर रोज किन्हीं दो गांवों या एक वार्ड के कुछ जल भराव वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां एंटी लार्वा छिड़काव का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

शनिवार का ये अभियान उसी का हिस्सा है। इस दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपालसिंह, अमित तोमर, सफाई नायक गुरुदयाल, सुनील, सोमपाल आदि मौजूद रहे। उधर शाम को रोस्टर के अनुसार हर रोज महानगर के नौ वार्डो, शहर के प्रमुख स्थानों, बाजारों व सरकारी कार्यालयों आदि क्षेत्रों में फाॅगिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने बताया कि शनिवार को वार्ड 67 दराअली बैरुन, वार्ड 37 गिल काॅलोनी, वार्ड 69 लोहानी सराय, वार्ड 29 बेरी बाग, वार्ड 36 सिराज काॅलोनी, वार्ड 38 न्यू माधोनगर, वार्ड 70 काजी लक्खी गेट, वार्ड 64 वुड सीजनिंग प्लांट तथा वार्ड 16 नवीन नगर में फाॅगिंग करायी गयी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.