New Ad

अवध हेरिटेज भवन पर हुई कला प्रतियोगिता

0

लखनउ :  तर्ज़ फाउण्डेशन के तत्वावाधान में गल्र्स इण्टर कालेज, मुफ्तीगंज में एक कला प्रतियोगिता हुई, जिसमें कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की लड़कियों ने भाग लिया। कला प्रतियोगिता का विषय था ‘अवध के हेरिटेज भवन’। छात्रों ने काफी अच्छा काम किया, जिसमें लगभग 150 छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने सतखण्डा, रुमीगेट, घंटाघर व पुराने मन्दिर बनाये, जोकि काफी सराहनीय थे।

इस प्रतियोगिता में सफतला प्राप्त करने वालों में प्रथम ज़ाकिया तक़ी हसन पुरस्कार  सुम्बुल ख़ान को, द्वितीय पुरस्कार  अलिशा मिर्ज़ा, तृतीय पुरस्कार उम्मेकुलसुम व सांत्वना पुरस्कार दिक्षा सिंह व रुही फात्मा को विशिष्ट अतिथि एस.एन.लाल, डा0 सरवात तक़ी व प्रधानाचार्या तलत जाफरी ने वितरित किये। इस अवसर पर आसिफ जाफरी, और कालेज की अध्यापिकायें भी उपस्थित थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.