New Ad

मानदेय भुगतान के लिए कोल्ड चेन में आशा कार्यकत्रियों ने जड़ा ताला

0
कन्नौज : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद पर बुधवार को मानदेय भुगतान को लेकर आशा कार्यकत्रियों ने जमकर हंगामा किया। मानदेय न मिलने से खफा आशा कार्यकत्रियों ने ब्लॉक अध्यक्ष शांति देवी के नेतृत्व में सीएचसी के कोल्ड चेन कक्ष में ताला लगा दिया।माहौल गर्म देख प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.सुरेंद्र कुमार को पुलिस बुलानी पड़ी।मौके पर जसोदा चौकी प्रभारी राम मनोज द्विवेदी अपने हमराहियों के साथ पहुँचे।पुलिस ने समझाने का प्रयास किया।लेकिन आशा कार्यकत्रियों ने नही मानी।आशा कार्यकत्रियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर नारेबाजी की।नही डरेंगे हुड़की से खींच लेंगें कुर्सी से,पांच रुपइया देती है खून पसीना लेती है इस तरह नारेबाजी की।उन्होंने सरकार से मांग रखी है। हमें राज्य कर्मचारी घोषित कर हमारा मानदेय बढ़ाने की बात कही।जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक कोई काम नहीं करेंगी।इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह से आशा कार्यकत्रियों ने कोल्ड चेन में ताला डाल दिया। जिससे एएनएम बच्चों का टीकाकरण नही कर पाई,उन्होंने बताया कि अपनी मांगे रखे,प्रदर्शन करें,लेकिन किसी सरकारी कार्य को बाधित करना गलत है।इस दौरान प्रदर्शन में मोनिका श्री वास्तव,मीनू,राजकुमारी,आशा चौहान,पुष्पा, सुधा,नजरा,रंजना, सोनी,सीता आदि आशा कार्यकत्रिया मौजूद रही।
Leave A Reply

Your email address will not be published.