New Ad

आसिफ के हत्या आरोपी जीजा साले गिरफ्तार,हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद,भेजे गए जेल।

0

शराब पीकर झगड़े,और फिर हत्या की थ्योरी बता रही पुलिस।

लखनऊ : पीजीआई इलाके के सेक्टर 5 में, मीट दुकानदारों ने अंडा रोल का ठेला लगाने वाले युवक आसिफ की हुई नृसंश हत्या के मामले में, पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू,और दो मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।पुलिस का कहना है कि आसिफ की हत्या रुपयों के लेनदेन को लेकर की गई है इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि बुधवार को तेलीबाग चौकी प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर से सूचना मिलने पर वृन्दावन योजना के सेक्टर 8 अंडर पास से दोनों आरोपितों को दबोच लिया । पकड़े गए आरोपित के नाम सिराज पिता का नाम मुस्ताक निवासी सेक्टर 11 वृन्दावन योजना रायबरेली रोड पीजीआई। व मूल पता ग्राम खरतौना, थाना अटरिया जनपद सीतापुर। वहीं दूसरे ने अपना नाम अफजल पिता का नाम मो अहमद,निवासी सेक्टर 12 बरौली, खलीलाबाद,पीजीआई लखनऊ बताया। आरोपी रिश्ते में जीजा साले हैं

शराब पीने के बाद हुआ झगड़ा :

पुलिस का कहना है कि पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उनकी आपस में दोस्ती थी, जिसके चलते उनके बीच रुपयों का लेनदेन भी होता रहता था। घटना वाले दिन साथ में शराब पीने के बाद रुपयों के लेनदेन को लेकर आपस में विवाद हो गया था । जिससे बाद आवेश में आकर सिराज ने अफजल के साथ मिलकर आसिफ के पेट मे मुर्गा काटने वाले चापड़ से एक के बाद एक वार कर मौके से भाग गए थे बताते चलें कि बीती मंगलवार की देर शाम आसिफ की, सिराज और अफजल ने चापड़ मार कर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने अफजल और सिराज पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी

साथी दुकानदारों के गले नहीं उतर रही पुलिसिया थ्योरी :

जहां पुलिस हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर वाहवाही बटोर रही है,और शराब पीकर झगड़े,और पैसों के लेनदेन की बात कर रही है,मामला इसके बिल्कुल अलग है,नाम न छपने की शर्त पर कई दुकानदारों ने बताया कि,मृतक रोटी,पराठे के लिए आटा गूंथ कर तैयार कर चुका था,वह तवा गरम कर रहा था तभी,सिराज के साथ दो और लोग आए थे,जिन्होंने कहा था कि चलो दीवान बुला रहे हैं,जिस पर आसिफ उनके साथ चला गया था।दुकान से जाने के थोड़ी देर बाद ही उसकी हत्या कर दी गई थी किस पैसों के लेनदेन की बात थी पुलिस के पास जबाव नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.