New Ad

बालिका विद्यायल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

0

बाराबंकी (सिटीजन वॉयस संवाददाता) : आजादी का अमृत महोत्सव के उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश राधेश्याम यादव के दिशा निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में पैन इंडिया लीगल अवेयरनेस एंड आउटरीच कैंपेन के तहत राजकीय बालिका विद्यालय में महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के अधिकार विषय पर विशेष विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विधिक सेवाएं क्या है निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए कौन कौन से व्यक्ति पात्र हैं? बाढ़ पीड़ित व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के द्वारा संचालित योजना के विषय में जानकारियां दी गई। रिसोर्स पर्सन कुरैशा खातून के द्वारा के द्वारा महिलाओं के अधिकार विषय पर बोलते हुए बाल विवाह दहेज प्रतिषेध अधिनियम घरेलू हिंसा संपत्ति में महिलाओं का अधिकार कार्यस्थल पर यौन शोषण इत्यादि के विषय में विस्तार से जानकारियां दी।

रिसोर्स पर्सन दौलता कुमारी के द्वारा मध्यस्थता सुलह समझौता गुजारा भत्ता विवाह एवं तलाक जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारियां दी गई। राजकीय बालिका विद्यालय की प्राचार्य पूनम सिंह के द्वारा कर्तव्य एवं अधिकार विषय पर लोगों को जागरूक करते हुए स्वरचित कविता का पाठ किया गया इस अवसर पर विपिन कुमार सिंह लव कुश कनौजिया एवं मोहम्मद सलमान के द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा निर्मित शॉर्ट फीचर फिल्म जो कि सत्य घटनाओं पर आधारित है उनका प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से कर के कार्यक्रम को रोचक और ज्ञानवर्धक बनाया गया। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं द्वारा डोर टू डोर कैंपेन का आयोजन कर लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। पैनल अधिवक्ता एराज आलम द्वारा एडीआर भवन स्थित लीगल एड क्लीनिक पर आने वाले लोगों तथा जेल विज़िटर अधिवक्ताओं द्वारा जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक पर जेल में निरुद्ध बंदियों को को विधिक परामर्श दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.