New Ad

अयोध्या के दलित परिवार को मिला श्रीराम जन्म भूमि पूजन का पहला प्रसाद 

0

 

लखनऊ : अयोध्या में बनने जा रहा भव्य राम मंदिर राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और आप

सी भाई-चारे का जीवंत प्रतिबिंब होगा। जैसा कि भूमि पूजन के तत्काल बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा था। अब उसी संकल्प को और मजबूत करने की दिशा में एक और कदम उठाया गया है। श्रीराम जन्म भूमि पूजन का प्रथम प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य एक दलित परिवार को मिला है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमि पूजन का पहला प्रसाद अयोध्या के महावीर हरिजन को भेजवाया है। महवीर की बेटियों ने प्रसाद ग्रहण करते हुए कहा कि हमें आज बहुत खुशी हुई है कि हमारे परिवार को यह सौभाग्य मिला। मंदिर निर्माण से हमें बेहद खुशी है।
यह महावीर वही हैं, जिनके घर पर जुलाई 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना किसी कार्यक्रम के अचानक पहुंचकर जलपान करने के साथ उनकी रसोई में बना भोजन ग्रहण किया था।
तब मुख्यमंत्री ने महावीर के घर पर गुड़ खाकर पानी पिया था और उनके घर की रसोई में बनी तोरई की सब्जी और रोटी खाई थी। पीएम मोदी और सीएम योगी के बड़े प्रशंसक महावीर हरिजन को पिछले कुछ वर्षों के दौरान सीएम आवास सहित कई योजनाओं का लाभ मिल चुका है
Leave A Reply

Your email address will not be published.