New Ad

Bahraich Breaking News

0

मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के आवेदन आमंत्रित

बहराइच : जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत रोजगार सृजन के उद्देश्य से प्रदेश के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों शिल्पियों एवं समितियों को भारत सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत बैंक से वित्तपोषित कराते हुए मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत अधिकतम 10 लाख तक के प्रोजेक्ट पर 95 तक की धनराशि ऋण के रूप में बैंक द्वारा स्वीकृत की जायेगी, प्रोजेक्ट लागत में कार्यशील पूँजीं को छोड़कर पँजीगत ऋण की धनराशि पर 25 मार्जिन मनी के रूप में अनुदान दिया जायेगा, एवं 5 की धनराशि लाभार्थियों द्वारा स्वंय अशंदान के रूप में जमा की जायेगी।

उक्त योजना में 18 वर्ष से 55 वर्ष तक के लाभार्थियों ही पात्र होगं, एवं माटीकला के परम्परागत कारीगार एवं प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को वरीयता दी जायेगी। साथ ही 5 लाख से अधिक की परियोजना हेतु लाभार्थियों की शैक्षिक योग्यता में आठवी कक्षा में उर्तीण होना चाहिए। ऋण की सीमा (अवधि पूँजीगत ऋण एवं कार्यशील पूँजीं) बैंक ऋण के रूप में 5 वर्ष के लिए देय होगी। उपरोक्त योजना में आवेदन करने के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय से व्यक्तिगत सम्पर्क कर आवेदन प्राप्त कर भरे हुए आवेदन आवश्यक प्रपत्रों सहित 26 लून 2021 तक कार्यालय में जमा कर सकते है।

उत्कृष्ट उत्पाद एवं बिक्री के लिए पुरस्कृत होगी ग्रामोद्योगी इकाईया

बहराइच : जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 मं उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तपोषित खादी ग्रामोद्योगी इकाईयों के अच्छे एवं उत्क्रष्ट उत्पाद तथा बिक्री करने वाली इकाईयो के उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार प्रदान किये जाने हेतु विगति 5 वर्षो में स्थापित एवं निरन्तर कार्यरत 4 अच्छी इकाईयों को जनपद स्तर पर पुरस्कृत किया जाना है। इच्छुक इकाईयों के संचालक 26 जून 2021 तक अपने आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में व्यक्तिगत डाक द्वारा उपलब्ध करा सकते है।

पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए संचालित होगा कम्प्यूटर प्रशिक्षण

बहराइच : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियों के लिए संचालित ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु आनलाइन संचालित की जा रही है। वर्ष 2021-22 में इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछडे वर्ग के युवक युवतियों को ‘ओ लेवल’ एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु सम्बन्धित जनपदों में आवेदन किया जा सकता है। आनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 10 जून 2021 से 17 जून 2021 तक होगी। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ.प्र. की वेबसाइट बैकवर्डवेलफेयरयूपी डाट जीओवी डाट इन पर दिये गये लिंक एवं ओबीसीकम्प्यूटरट्रेनिंग डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डान इन से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस हेतु दिा निर्देा समय सारिणी उक्त वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है।

आवेदन करने के उपरान्त संस्था द्वारा आनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्ट आउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से सम्बन्धित विवरण सहित निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन, 10वां तल, अशोक मार्ग लखनजिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास भवन बहराइच में 25 जून 2021 सायं 05ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्डकापी उपलब्ध करायी जायेगी। संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन में भरी गयी सूचना एवं उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का परीक्षण तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराते हुए निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.