New Ad

Bahraich Breaking News

0

विधान मण्डल के संयुक्त समिति के प्रथम उप समिति की बैठक सम्पन्न

बहराइच : उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा विमुक्त जातियों सम्बंधी संयुक्त समिति (2019-20) के प्रथम उप समिति की जनपद भ्रमण के दौरान समिति के मा. संयोजक  मनोज कुमार पारस की अध्यक्षता में सीवर सैप्टिक टैंक की सफाई के दौरान सफाई कर्मियों की हुई मृत्यु के बाद उनके आश्रित परिजनों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर समिति के मा. सदस्य बृजेश कुमार, बम्बा लाल, अनु. सचिव राम अवतार भारती, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, उप निदेशक नगर विकास विभाग डा. असलम अंसारी, उप निदेशक देवी पाटन मण्डल समाज कल्याण विभाग जीतेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार दुबे व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में तहसील नानपारा अन्तर्गत मृतक सफाई कर्मचारियों बदलू भगतपुरवा के राम किशुन तथा नीलकोठी के रमेश व सुकई के आश्रित परिजनों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के सम्बन्ध में विचार-विमर्श कर समिति द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। समिति के मा. संयोजक मनोज कुमार पारस द्वारा जनपद बहराइच में हाथ से मैला उठाने की प्रथा शून्य पाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को बधाई दी। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा समिति के प्रति अभार व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्रथम उप समिति के अपेक्षानुसार समस्त कार्यवाही समय से सुनश्चित कराते हुए शासन को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम सौरभ सुमन, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार, नानपारा सीताराम यादव, नगर पंचायत रिसिया शैलेन्द्र कुमार मिश्रा व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

 

डीएम की अध्यक्षता में रेडक्रास सोसायटी की बैठक सम्पन्न

बहराइच : जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में इण्डियन रेडक्रास सोसायटी शाखा बहराइच की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मत्ति से मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, को उपाध्यक्ष, मुख्य चिकित्साधिकारी को सचिव तथा मुख्य कोषाधिकारी को कोषाध्यक्ष नामित किया गया। इसके अलावा 10 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया। कार्यकारिणी समिति द्वारा चेयरमैन के चुनाव हेतु वोटिंग करायी गयी वोटो की गिनती के आधार पर सरदार सर्वजीत सिंह को चेयरमैन घोषित किया गया।

इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, एसटीओ अशोक कुमार प्रजापति, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अजीत चन्द्रा, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी बृजेश सिंह, प्रशासनिक अधिकारी के.एन. उपाध्याय सहित रेडक्रास सोसायटी के स्थाई सदस्य मौजूद रहे

जनपद में सम्पन्न होगा 225 जोड़ो का सामूहिक विवाह कार्यक्रम

बहराइच : जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बुधवार को देर शाम मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत, शादी अनुदान एवं अनुसूचित जाति, उत्पीड़न कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 225 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ चन्द्र द्वारा निर्देश दिये गये कि 29 जुलाई 2021 को विकास खण्डों एवं नगर पालिकाओं में लगभग 225 जोड़ो के सामूहिक विवाह कराये जाने की व्यवस्था की जाय। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित तिथि से पूर्व सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द सुनिश्चित करा ली जाय ताकि निर्धारित तिथि को सफलता पूर्वक सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया जा सके। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रमों में मा. सांसद, विधायकगणों व जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाय।

इसी प्रकार शादी अनुदान योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग के 153, अन्य पिछड़ा वर्ग के 135 तथा अल्पसंख्यक वर्ग के 177 प्राप्त आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देर्श दिये गये कि नियमानुसार समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण करते हुए पात्र लोगों को योजना से लाभान्वित किया जाय। अनुसूचित जाति के उत्पीड़न से सम्बन्धित प्रकरणों में भी जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि लम्बित प्रकरणों का यथाशीघ्र निस्तारण कराते हुए नियमानुसार पीड़ित पक्ष को सहायता पहुंचाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय।

इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, एएसपी अशोक कुमार,एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा राम आसरे वर्मा, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी एस.एन. त्रिपाठी, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, सीएमओ डा. राजेश मोहन श्रीवास्तव, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिसर एवं नगर पंचायत व अन्य सम्बन्धित रहे।

 

लघु वन उपज की लाटों की नीलामी 30 जुलाई को

बहराइच : प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग आकाश दीप बधावन ने बताया कि कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच में वर्ष 2021-22 के लघु वन उपज की लाटों का वार्षिक नीलामी 30 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 1100 बजे प्रधान कार्यालय, कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग हुजूरपुर बस स्टैण्ड, फारेस्ट कालोनी के पसिसर में किया गया है। नीलाम की शर्तो के सम्बन्ध में कार्यालय दिवस में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.