New Ad

बलवीर गिरि ही होंगे नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी

0 69
Audio Player

प्रयागराज : बलवीर गिरि ही होंगे नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी वसीयत के आधार पर बलवीर गिरि होंगे उत्तराधिकारी निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वरों ने लिया फैसला पदाधिकारियों की अनौपचारिक बैठक में लिया फैसला बलवीर गिरि को गद्दी सौंपने की बात पर सहमति बनी।  5 अक्टूबर को औपचारिक तौर पर ऐलान हो सकता है चादरपोशी के साथ गद्दी का पीठाधीश्वर बनाया जा सकता बलवीर गिरि को बनाया जा सकता बाघम्बरी गद्दी का पीठाधीश्वर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.