इटावा : उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन जिला इटावा तथा योगा हाइव हीलिंग फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में दो दिवसीय द्वितीय जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 25/09/2021 तथा 26/09/2021 को चौगुर्जी इटावा में किया गया।योगा हाइव की अध्यक्ष योगाचार्य डॉ.शिल्पी गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सफलता अर्जित करने वाले छात्र/छात्राएं अक्टूबर में होने वाली राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में अपनी शारीरिक क्षमता व दमखम का परचम लहरायेंगे।
जिला सचिव प्रीति गुप्ता ने बताया 8 से 12 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम ऋषिराज,द्वितीय अमोघ, तृतीय विराज इसी तरह 12 से 16 आयु वर्ग में प्रथम वैभव देव, राजश्यामा,द्वितीय कृष्णा,तृतीय तेजस्विनी,16 से 25 आयु वर्ग में प्रथम अमन,द्वितीय हिमांशी,तृतीय साहिल व 21 से 30 आयु वर्ग में श्रुति तथा तृप्ति विजयी रहे।अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी बहराइच में होने वाली राज्यस्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।विवेक रंजन गुप्ता ने कहा योग हमारी महान सांस्कृतिक विरासत का ही एक अंग है तथापि वर्तमान जीवनशैली को देखते हुए यौगिक क्रियाओं से भावी पीढ़ी को अवगत कराना हम सबका परम दायित्व है।नीतिका सिंह ने कहा एक स्वस्थ व समृद्ध समाज की स्थापना हो सके इसके लिए योग परम आवश्यक है।प्रतियोगिता संचालन में नमिता तिवारी,नीतू पुरवार,सीमा सिंह, निधि,कल्पना शर्मा,अर्पित गुप्ता, प्रतीक त्रिपाठी,योग कोच सचिन व श्रुति का सहयोग रहा।