New Ad

कार्यकारणी का हुआ विस्तार

0

इटावा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की गंगा समग्र इकाई की कार्यकारणी का विस्तार प्ले वे पब्लिक स्कूल शांति कॉलोनी इटावा में हुआ।गंगा समग्र के जिला संयोजक अवनीन्द्र सिंह जादौन की अनुशंसा पर विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ इटावा विभाग आदरणीय दीपेश  की उपस्थिति में सभी जिला आयाम प्रमुखों को अंगवस्त्र और गंगा जल पात्र भेंट कर दायित्व प्रदान किया गया।
इस क्रम में डॉ राजीव चौहान को गंगा सहायक नदी प्रमुख,स्मृति सिंह को गंगा सेविका प्रमुख,आदित्य शर्मा को शिक्षण संस्थान प्रमुख,प्रवीण कुमार पांडेय को जैविक खेती प्रमुख,अनूप दीक्षित को आश्रित आयाम प्रमुख,अवधेश सिंह राजावत को जल निकास आयाम प्रमुख, एडवोकेट शिवम सिंह को विधि आयाम प्रमुख,मुकेश बाबू को पर्यावरण आयाम प्रमुख,दीपक राज को तालाब सरोवर आयाम प्रमुख का दायित्व प्रदान किया गया।इसके साथ ही गंगा समग्र के सह संयोजक प्रांजल दुबे को आरती आयाम और सह संयोजक एडवोकेट अभिनेन्द्र सिंह को संपर्क आयाम की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी।अर्चना दुबे और लक्ष्मी वेन तिवारी को गंगा सेविका समिति में और अमित शुक्ला को जैविक खेती और मुकेश त्रिपाठी को तालाब सरोबर आयाम में सह जिला प्रमुख का दायित्व प्रदान किया गया।
विभाग प्रचारक ने अपने उद्धबोधन मर कहा कि जल जीवन का आधार है इसके संचय पर ज्यादा ध्यान और जागरूकता की जरूरत है।गंगा और यमुना को हम माता मानते हैं इन्हें स्वच्छ रखने के लिए आम जनमानस को आगे आना होगा। उन्होंने यमुना घाट पर गंगा समग्र द्वारा आयोजित मासिक आरती को भव्य रूप देने के लिये निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.