New Ad

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

0

सिधौली (सीतापुर)। किसानों की समस्यायों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने एक पंचायत कर सात सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष राम दास यादव की अध्यक्षता में सोमवार एक तहसील गेट पर एक पंचायत कर क्षेत्र के किसानों की समस्यायों को लेकर उपजिलाधिकारी राखी वर्मा को ज्ञापन देते हुए बताया है कि मैग्ना सुगर फैक्ट्री कमलापुर में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान दिलाया जाए जोकि लगभग 14 करोड है। तहसील सिधौली के अंतर्गत गन्ना क्रय केंद्र लगे हैं उन सभी क्रय केंद्रों पर किसानों से गन्ना उतराई के नाम पर 200 व 300 लिए जा रहे हैं उसे तत्काल रोका जाये। वह घटतौली रोकी जाए ठंड को देखते हुए सभी सेंटरों पर अलाव की व्यवस्था कराई जाये। आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों को बर्बाद किया जा रहा है। जिन्हे गौशालाआंे में बंद करवाया जाये। सहकारी साधन समिति दहवां में हो रही कालाबाजारी की शिकायत कई बार संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से की गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई रेट चस्पा किया जाये। ग्राम सभा मजरा देवीपुर में बिजली की लाइन आज तक नहीं है जबकि पास में ही ग्राम सुरैचा में बिजली है। मजरा देवीपुर में बिजली की समस्या को दूर किया जाए सहित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए निस्तारण कराऐ जाने की मांग की है। इस मौके पर देवेन्द्र सिंह, धर्मेद्र सिंह, सुरेश प्रकाश, शिवदयाल स्थित आदि किसान मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.