New Ad

मेजर शैतान सिंह शूटर्स ने जीती परमवीर सुपर लीग ट्रॉफी

रोमांचक मुकाबले में वीर अब्दुल हमीद लांचर्स रही उपविजेता

0

पुलिस लाइन में परमवीर सुपरलीग डे-नाईट टूर्नामेंट का समापन

बांदा । परमवीर सुपर लीग सीजन-4 डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में शैतान सिंह शूटर्स ने फाइनल मैच में वीर अब्दुल हमीद लांचर्स टीम पर 40 रनों से जीत दर्ज करते हुए विजेता कप पर कब्जा जमाया। सदर विधायक समेत एसपी व अपर एसपी ने विजेता व उप विजेता टीमों और उनके खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
पुलिस लाइन ग्राउंड में रविवार को परमवीर सुपर लीग सीजन-4 डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजर शैतान सिंह शूटर्स ने मानस त्रिपाठी के 90 व पीयूष गुप्ता के 49 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। वीर अब्दुल हमीद लांचर्स टीम के बालर सुयश सेंगर ने तीन और अजय ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीर अब्दुल हमीद लांचर्स टीम 119 रनों पर आल आउट हो गई। रवि ने 56 और अजय ने 25 रन बनाए। शैतान सिंह शूटर्स के गेंदबाज अखिल द्विवेदी ने तीन और पीयूष ने दो तथा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने एक खिलाड़ी को आउट किया। शैतान सिंह शूटर्स ने 40 रनों से जीत दर्ज करते हुए परमवीर सुपरलीग ट्राफी पर कब्जा जमाया। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, एसपी अभिनंदन, अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने विजेता-उप विजेता टीमों और उनके खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके सदर विधायक व डीसीए सचिव वासिफ जमां खां ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। रमेश पाल की टीम ने आकर्षक बुंदेलखंडी दिवारी नृत्य प्रस्तुत किया। अंपायर राजेंद्र अवस्थी व दीपांक मेहरा, कमेंटेटर महेश साहिल, राज गुप्ता, अबरार फारुकी रहे। इस मौके पर डीसीए अध्यक्ष चंद्रमौली भारद्वाज, पुष्कर द्विवेदी, रवि धुरिया, आशुतोष गौतम समेत तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.