प्रयागराज: गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी ने जसरा में पार्टी का 44वां स्थापना दिवस मनाया। 6 अप्रैल 1980 को अपनी स्थापना के बाद से भाजपा ने लंबा सफर तय किया। इसके साथ ही वह देश में सबसे अधिक सांसदों, विधायकों और पार्षदों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरी है। जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी ने कहा कि आज तक जिन महान लोगों ने पार्टी को संवारा है, समृद्ध और सशक्त किया है। उन कार्यकर्ताओं को मैं प्रणाम करता हूं।बता दें कि भाजपा की वैचारिक उत्पत्ति 1951 में देखी जा सकती है। जब श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नेहरू की कांग्रेस से नाता तोड़ लिया और भारतीय जनसंघ का गठन किया।दरअसल, बीजेपी की यात्रा को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय के विस्तार का उद्घाटन करने के बाद अभिव्यक्त किया था।
पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जगत नारायण शुक्ला ने किया संचालन मंडल महामंत्री नीरज केसरवानी ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल महामंत्री भूपेन्द्र पाठक, ग्राम प्रधान जसरा आशीष सोनकर, अशोक तिवारी, राकेश पाठक, दीपचंद्र मोदनवाल, राम केसरवानी, शंकर लाल गुप्ता, अवनीश सोनकर, अन्नू केसरवानी, दिलीप पासवान, आलोक दृवदी, हजारी लाल पटेल, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।