New Ad

भोपाल खबर लाइव

0

भोपाल से तिरुवनंतपुरम के लिए 13 से स्पेशल ट्रेन

भोपाल: भोपाल से तिरुवनंतपुरम के लिए 13 अप्रैल से स्पेशल टेन मिलेगी। रेलवे ने तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में आते-जाते समय भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन 06167 तिरुवनंतपुर सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल से मंगलवार तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से दोपहर 2.15 बजे चलकर, तसरे दिन सुबह 6.45 बजे भोपाल पहुंचकर शाम 5.50 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन 06168 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवरंतपुरम सेंट्रल साप्ताहिक हजरत निजामुद्दीन से तड़के 5.10 बजे चलकर, दोपहर 15.30 बजे भोपाल व तीसरे दिन सुबह 7.05 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी।

कोरोना के कारण वन विहार में कम हुए पर्यटक


भोपाल : कोरोना के कारण वन विहार नेशनल पार्क में पर्यटकों की संख्या कम हुई है। सामान्य दिनों में अधिक पर्यटक आते थे। दोनों मुख्य प्रवेश द्वार पर भीड़ लगी रहती थी। बीते आठ दिनों में स्थिति बिल्कुल बदल गई हे। सुबह के समय तो बहुत ही कम पर्यटक पहुंच रहे हैं, शाम को थोड़ी आवाजाही रहती है। दरअसल कोरोना संक्रमण तेजी से बढऩे के कारण कम लोग आ रहे हैं। पार्क सप्ताह में केवल शुक्रवार को बंद रहता था, अब रविवार केा भी बंद किया जाने लगा है। बता दें कि सामान्य दिनों में पार्क में 2500 से लेकर पांच हजार पर्यटक पहुंच रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर बीते माह ही पार्क प्रबंधन ने पार्क में रात्रिकालीन सफारी की सुविधा शुरू की है। इसका समय शाम सात बजे से रात 10.30 बजे तक है। तीन ट्रिप में पर्यटक रात्रिकालीन सफारी के तहत भ्रमण कर सकते हैं।

सगाई तुड़वाने की दे रहा था धमकी


भोपाल  : बागसेवनिया थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर एक मनचले के खिलाफ छेड़छाड़ करने का केस दर्ज किया है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। बागसेवनिया थाना पुलिस 26 वर्षीय युवती एक निजी कॉलेज में नौकरी करती है। मोहल्ले में रहने वाला कमलेश शुक्ला नाम का युवक युवती से एक तरफा प्रेम करता था। युवती की हाल ही में सगाई हुई है। इस बात का पता लगते ही कमलेश ने युवती का जीना हराम कर दिया था। वह युवती को सगाई तोड़कर उसके साथ चलने का दबाव बनाने लगा था। वह युवती को बदनाम करने की धमकी भी देता था। परेशान होकर युवती ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी।

 शादी का झांसा देकर केरल निवासी नर्स से दुष्कर्म


भोपाल : अयोध्या नगर थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके परिचित युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। आरोपित दो र्वा से शादी करने का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण कर रहा था। आयोध्यानगर थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली 34 वर्षीय महिला एक अस्पताल में नर्स का काम करती है। वह मूलत: केरल की रहने वाली है। दो साल पहले मोहल्ले में रहने वाले हरिकृष्णा नाम के युवक से उसका परिचय हुआ था। ट्रेवल्स का काम करने वाल हरिकृष्णा भी केरल का रहने वाला है। इस वजह से दोनों के बीच नजदीकियां थीं। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

 युवती से छेड़छाड़, पड़ोसी युवक पर केस दर्ज


भोपाल  : गुनगा थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर पड़ोसी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ करने का केस दर्ज किया है। आरोपित फरार है। गुनगा थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के गांव में रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई है। उसमें बताया कि पड़ोस में रहने वाला मोनू शाक्य नाम का युवक उस पर फब्तियां कसता रहता था। 30 मार्च की शाम को वह घर के बाहर खड़ी थी, तभी मोनू ने उसे अश्लील इशारा करते हुए कमेंट्स किया। विरोध करने पर मोनू से जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

 

कौन बनेगा आरजीपीवी और व्यापमं का परीक्षा नियंत्रक?


भोपाल : एक साथ नौकरी में आए और तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रतिनिुयक्ति पर भी एक साथ आए दो परीक्षा नियंत्रक विगत दिनों कोरोना संक्रमित होने के कारण गंभीर रूप से बीमार हो गए और इनकी मृत्यु हो गई। दोनों ही महत्वपूर्ण पदों पर थे। एक पद है आरजीपीवी के परीक्षा नियंत्रक का और दूसरा है व्यापमं के परीक्षा नियंत्रक का। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन को लेकर विभाग रस्साकशी चल रही है। आरजीपीवी के परीक्षा नियंत्रक पद के लिए विगत दिनों तकनीकी शिक्षा मंत्री ने नोटशीट भेजकर जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर प्रशांत जैन को परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी सौंपने के लिए कहा था, लेकिन इस पर आपत्ति आ गई। जिसके बाद इन्हें परीक्षा नियंत्रक नहीं बनाया जा सका।

 

तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक एके सिंह की मौत कोरोना से हो गई है, इनकी जगह प्रशांत जैन को परीक्षा नियंत्रक बनाया जा सकता है। इधर, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड पीईबी के परीक्षा नियंत्रक एकेएस भदौरिया की मृत्यु भी कोरोना के चलते हो गई। इनकी जगह डायरेटोरेट में पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है लेकिन पीईबी में जाने के लिए कोई अधिकारी तैयार ही नहीं है। इसके अलावा पीईबी के डिप्टी डायरेक्टर के पद के लिए भी प्रतिनियुक्तियां की जानी है। इधर, तकनीकी शिक्षा संचालक वीरेंद्र कुमार को हटाए जाने के बाद से यह पद रिक्त है। पद के लिए अन्य व्यक्ति का चयन नहीं किया गया है। जबकि यह विभाग का महत्वपूर्ण पद है।

सांची दूध के पैकेट की डिजाइन बदलेगी


भोपाल : आने वाले दिनों में सहकारी सांची दूध के पैकेट की डिजाइन बदली जाएगी। दुग्ध महासंघ ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत सभी दुग्ध संघों को इसके निर्देश भी दे दिए हैं। अप्रैल के अंत तक सांची दूध के पैकेट की डिजाइन बदल जाएगी। सभी किस्मों के दूध पैकेट की डिजाइन बदलेगी – दुग्ध महासंघ के एमडी शमीमुद्दीन ने बताया कि सहकारी दुग्ध संघ पांच से छह किस्मों का दूध उपभोक्ताओं को सप्लाई करते हैं। इसमें फैट और मात्रा का अंतर रहता है। इस वजह से कीमतें भी अलग-अलग होती हैं। सभी वैरिएंट के दूध पैकेट की नए सिरे से डिजाइन करवा रहे हैं। यह काम लगभग पूरा हो गया है जल्द ही इसे भोपाल सहकारी दुग्ध संघ समेत अन्य संघों में लागू करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.