New Ad

मुंबई में बड़े कोरोना के मामले

0

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना की रफ्तार ने हैरान कर दिया है. महाराष्ट्र एक बार फिर कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बनने की राह पर है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2701 नए मामले सामने आए हैं. अकेले मुंबई में 1765 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इतना ही नहीं पॉजिटिविटी रेट में भी बड़ा उछाल दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के मामले पांच हजार के पार पहुंच गए हैं.

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2,701 नए मामले दर्ज किए गए, जो लगभग चार महीने में सबसे ज्यादा है. राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 9,806 हो गए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,98,815 हो गई है जबकि महामारी से मरने वालों की संख्या 11,47,866 हो गई है। इस साल 17 फरवरी को महाराष्ट्र में 2,797 नए मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में मंगलवार को 1,881 मामले सामने आए, जो संक्रमण के आंकड़ों में बड़ा उछाल था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.