New Ad

जुगल किशोर ज्वेलर्स मे हुई बड़ी चोरी का खुलासा तीन गिरफ्तार 70 लाख और 10 किलो सोना बरामद

0

बड़ी घटना का 5 दिन के अन्दर खुलासा करने वाली टीम को मिला 50 हज़ार रूपए का इनाम

लखनऊ : अमीनाबाद में पुलिस चैकी से चन्द कदमो की दूरी पर जुगल किशोर ज्वेलर्स बैकंर्स के शेरूम मे चार दिन पूर्व हुई चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए वारदात को अन्जाम देने वाले तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार कर जुगल किशोर ज्वेलरी शोरूम से चुराया गया 10 किलो से ज़्यादा सोना 70 लाख की नकदी 50 लाख कीमत केे हीरे मोती एक पिस्टल व अन्य सामान बरामद कर लिया है पुलिस को चुनौती देने वाली 25 फरवरी की रात घटित हुई चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मौके पर पहुॅच कर वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की 10 टीमे गठित की थी। पुलिस की सक्रियता और रात्रि गश्त पर सालिया निशान लगाने वाली राजधानी के अमीनाबाद में प्रतिष्ठित ज्वेलर्स की दुकान मे हुई चोरी की इस बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरो को मोलवीगंज के पास से उस समय गिरफ्तार किया जब ये लोग जुगल किशोर ज्वेलर्स से चोरी किए गए रूपयो और ज़ेवरात के बटवारे की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने मशालची टोला खदरा हसनगंज के रहने वाले शुएब, अम्बरगंज सआदतगंज के रहने वाले सबरूददीन अन्सारी उर्फ शेरा और कैम्पवेल रोड मरीमाता मंदिर के पास ठाकुरगंज के रहने वाले अंसारी अहमद को गिरफ्तार कर लिया। लखनऊ पुलिस की मुसतैदी पर सवालिया निशान लगाने वाली चोरी की इस वारदात को अन्जाम देकर जुगल किशोर ज्वेलर्स शोरूम से चोरी किए गए 70 लाख 62 हज़ार रूपए 10 किलो 159 ग्राम सोना, 25 लाख रूपए कीमत का हीरा, 25 लाख कीमत के पन्ना, मोती पुखराज, नीलम, मूगा, नग , शोरूम से चोरी केए गए तीन मोबाईल फोन एक पिस्टल 6 कारतूस वारदात मे इस्तेमाल की गई एकटीवा गाड़ी के अलावा अन्य जगहो पर चोरी की वारदात मे चुराए गए करीब सवा आठ लाख रूपए की कीमत के गहने बरामद किए है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए चोर चोरी की वारदातो को अन्जाम देने मे अत्याधुनिक उपकरणो का इस्तेमाल करते थे चोर सोने चांदी की ऐसी बड़ी दुकानो की तलाश करते जिन दुकानो के आसपास पुराने वीरान खडहर पड़े हो जिस पर चढ़ कर आसानी से दुकान के अन्दर दाखिल हुआ जा सके ।

शातिर दिमाग चोर अपने गिरोह मे कम लोगों को शामिल करते थे और ये लोग वारदात के समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल करने से बचते थे क्यूकि अपराधियो तक पहुॅचने मे मोबाईल फोन बहोत मददगार साबित होता है इस लिए चोर मोबाईल फोन इस्तेमाल नही करते थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए चोरो के द्वारा शहर मे कई अन्य स्थानो पर चोरी की बड़ी वारदातो को अन्जाम दिया जा चुका है। जुगल किशोर ज्वेलरी शाप मे चोरी करने वाले चोर भले ही शातिर दिमाग हो लेकिन चोरी की इस वारदात के खुलासे ने ये भी साबित कर दिया कि अपराधी चाहे जितना भी शातिर क्यू न हो जुर्म करने के बाद अपराधी कोई न कोई सुराग छोड़ ही जाता है जिसे आधार बना कर पुलिस उस तक पहुॅच ही जाती है। व्यापारियो को नाराज़ करने और पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लगाने वाली चोरी की इस बड़ी घटना का महज़ चार दिनो मे खुलासा करने वाली पुलिस की टीम को पुलिस कमिश्नर ने 50 हज़ार रूपए का इनाम देने का एलान किया है। पुलिस के अनुसार जुगल किशोर ज्वेलर्स के शोरूम मे हुई चोरी की शत प्रतिशत बरामदगी हो गई है।

2 सौ से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरो ने पुलिस को पहुॅचाया चोरो तक

वारदात के समय मोबाईल फोन के इस्तेमाल से बच कर पुलिस के सर्विलांस के राडार से बचने वाले शातिर चोरो का सुराग लगाना आसान नही था क्यूकि जिस समय जुगल किशोर ज्वेलर्स के शोरूम मे चोर चोरी की वारदात को अन्जाम दे रहे थे उस समय शोरूम के अन्दर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे बन्द थे । वारदात बहोत बड़ी थी इस लिए पुलिस की टीमो ने घटना के बाद सड़क पर लगे दो सौ से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरो की फुटेज की जाॅच की और पुलिस की टीमे सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से ही बड़ी चोरी करने वालो तक पहुॅची । पुलिस ने जुगल किशोर केे शोरूम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो से शुरूआत की और कैमरे चेकिंग का सिलसिला अम्बरगंज तक पहुॅच गया । लगातार चेक किए गए कैमरो मे चोर कई बार देखे गए और सीसीटीवी कैमरे इस बड़ी वारदात के खुलासे कारगर साबित हुए।

अम्बरगंज वार्ड से चोर की पत्नी ने लड़ा था पार्षदी का चुनाव

अमीनाबाद थाना क्षेत्र मे जुगल किशोर ज्वेलर्स के शोरूम मे चोरी की वारदता को अन्जाम देने वाले सबरूददीन अंसारी उर्फ शेरा ने साल 2017 मे हुए नगर निगम के चुनाव मे अम्बरगंज वार्ड से अपनी पत्नी को चुनाव के मैदान मे उतारा था। बताया जा रहा है कि शेरा ने अपनी पत्नी को पार्षद बनाने के लिए चुनाव मे पानी की तरह पैसा खर्च किया था लेकिन फिर भी उसकी पत्नी चुनाव नही जीत पाई थी। सबरूददीन अंसारी उर्फ शेरा अम्बरगंज के जिस मकान मे रहता है उसकी कीमत ही करीब दो करोड़ रूपए की आंकी गई है। बड़ी चोरी की वारदातो को अन्जाम देने वाला शातिर चोर अपराध की दुनिया से सीधे राजनिति की दुनिया मे जाना चाहता था लेकिन उसकी ये उम्मीद 2017 के नगर निगम चुनाव मे पूरी नही हुई और उसकी पत्नी चुनाव हार गई।

तरह तरह के तोते पालने का शौकीन है चोर शेरा

लाला जुगल किशोर ज्वेलर्स के शोरूम मे अपने साथियो के साथ मिल कर करीब दो करोड़ की चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाल सबरूददीन अंसारी उर्फ शेरा अपने तीन मंज़िला आलीशान मकान में तरह तरह के तोते पाले हुए है । शेरा ने अपने तीन मंज़िला कमान की छत पर कई किस्मो के रंग बिरगी तोते बोलने वाले पाले है और इन तोतो के रहन सहन के लिए भी उसने अपने घर मे जाली नुमा खूबसरत कमरे बनवाए है । बताया जा रहा है कि सबरूददीन अंसारी उर्फ शेरा के घर मे दस लाख रूपए की कीमत से ज़्यादा के तोते पले हुए है जिनके रखरखाव मे वो रोज़ हज़ारो रूपए खर्च करता था । अपने घर की छत पर बनाए गए कमरे नुमा पिंजरो मे विभिन्न प्रजातियों के खूबसूरत रंग बिरंगी तोते पालने का शौकीन सबरूददीन असंरी उर्फ शेरा अब खुद जेल रूपी पिजरे मे पहुॅच गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.