New Ad

रूट बदल रही डीसीएम में घुसी बाइक, दो की हालत नाजुक

0
उरई (जालौन) नेशनल हाइवे स्थित आटा थाना क्षेत्र के मजार के पास तेज रफ्तार बाइक डीसीएम में घुस गई। इससे बाइक सवार दो युवा लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़े जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस से उरई जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। वही बीच सड़क पर हुए हादसे के कारण करीब 20 मिनट तक यातायात बाधित रहा उरई कोतवाली क्षेत्र के झांसी रोड के पास देवरी गाँव निवासी रवि परिहार पुत्र रविन्द्र सिंह उम्र 22 वर्ष अपने साथी विकास पुत्र रणवीर के साथ कालपी की ओर से आ रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह आटा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित मजार के पास पहुँचे तभी एक डीसीएम कट से दूसरे रूट पर जाने लगी। रफ्तार तेज होने की वजह से बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया। जब तक वह ब्रेक लगता तब तक बाइक डीसीएम में घुस गई। इससे दोनों सड़क पर गिरकर खून में लतपथ हो गए। बाइक बुरी तरह डीसीएम में फस गई। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया राहगीरों ने हादसे की सूचना आटा पुलिस को दी। खबर पाकर मौके पर पहुँचे पुलिस वालों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में एनएचएआई की एम्बुलेंस से भर्ती कराया। वही हादसे से कानपुर झांसी रूट पर यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने डीसीएम को आगे कराया तब जाकर आगमन सुचारू हुआ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.