New Ad

आखिरकार हटाए गए बिठूर थानाध्यक्ष कौशलेंद्र,चोरी की कार रखने के मामले में हुई थी फजीहत    

0

कानपुर :  बिठूर थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह को आखिरकार हटा दिया गया है। कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने चोरी की कार रखने के मामले पुलिस महकमे की खूब फजीहत कराई थी। बिकरू में दबिश देने गई टीम में शामिल थे और फायरिंग होने पर घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। हालांकि उनपर डीआईजी का विश्वास अभी बना हुआ है और उन्हें शिवराजपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। बिठूर थाने में कौशलेंद्र प्रताप सिंह लंबे समय से तैनात थे।

पिछले कुछ दिनों से वह लगातार विवादों में घिरते रहे हैं। हाल ही में एक चोरी की कार का निजी कार्य में प्रयोग करने को लेकर वह सुर्खियों में आए थे। अभी इस मामले में सीओ कल्याणपुर अशोक कुमार की जांच पूरी भी नहीं हुई थी कि वह एक नए विवाद में घिर गए। इसपर डीआईजी ने उनसे थाने का प्रभार छीन लिया है,लेकिन उनपर भरोसा अभी कायम रखा है। डीआइजी ने कौशलेंद्र प्रताप सिंह को बिठूर से हटाकर शिवराजपुर थाने का प्रभार सौंपा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.