New Ad

भारती उधोग व्यापार मण्डल द्वारा पुलिस आयुक्त को ज्ञापन

0

कानपुर नगर: कानपुर नगर, भारतीय उधोग व्यापार मंडल के महामंत्री ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल द्वारा पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधि मण्डल द्वारा व्यापारियों व कुशाग्र कनोडिया के अपार्टमेंट में पडोसी, रिश्तेदारों के साथ दिवंगत कुशाग्र कनोडिया केस तथा व्यापारियों के विषय में बात की गयी।
कहा गया कि अपार्टमेंट में पडेसी, रिष्तेदारों के साथ दिवंगत कुशाग्र कनोडिया का चिरित्र हनन न होने देने व हत्यारों पर 15 दिन में या जल्द से जल्द चार्जशीट लगाकर निचले व ऊपरी सभी कोर्ट में फांसी की सजा दी जाये साथ ही थोक बाजारों में हो रही चोरियों का खुलासा और त्योहारों के समय बाजारों में सुरक्षा बढाने के साथ बाजारों व चौराहों में ट्राफिक व्यवस्था सुधारने की मांग भी की।

व्यापािरयों ने दो ज्ञापन पुलिस आयुक्त को सौंपे। पुलिस आयुक्त ने कुशाग्र मामले में जल्द चार्जशीट लगाकर कोर्ट में फांसी की सजा की पैरवी करने व कुशाग्र के चिरत्र हनन न होने का आश्वान देने के साथ बाजरों में सुरक्षा बढाने के साथ बाजारों, चौराहों में ट्राफिक व्यवस्थाकी समीक्षा करने का भी आश्वासन दिया।

इस अवसर पर विजय गुप्ता, रजकुमार भगतानी, आशीष मिश्र, मनोज विश्वकर्मा, राजेश आहूजा, सुरेश हिंवानी, राकेश शर्मा, पवन गौड, राकेश गुप्ता आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.