बांगरमऊ,उन्नाव : बांगरमऊ बिल्हौर मार्ग मदार नगर के निकट एक विद्यालय के प्रांगण में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि मैं राम भगवान का पड़ोसी हूं आपसे वोट का कर्ज मांग रहा हूं और इस कर्ज को ब्याज सहित लौटा दूंगा कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि भगवान श्रीराम ने वन गमन जाते हुए निषादराज से नदी पार करते हुए कहा कि मेरे पास देने के लिए कुछ नहीं है यह सुनकर सीता मां ने उन्हें अपनी अंगूठी दे दी उन्होंने अंगूठी नहीं ली और कहा कि मैं नदी पार करा रहा हूं आप मुझे भवतरणी पार करा देना। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा की सरकारों में निषाद समाज पर जो मुकदमे लिखे गए हैं उन्हें वापस करा दूंगा। निषाद संघ अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि 70 साल से देश में जंगलराज चल रहा था जिसे भाजपा ने समाप्त कर दिया है इस देश का प्रधानमंत्री चाय बेचता था जो आज इतने बड़े पद पर पहुंच गया है
उन्होंने कहा कि आज भी मछुआरों की हालत बहुत खराब है उन्होंने बताया कि 80 करोड़ की लागत से निषादराज व भगवान राम की गले मिलते हुए मूर्ति इलाहाबाद में लगवाई जाएगी यह निषाद समाज के लिए गर्व की बात है उन्होंने आरोप लगाया कि फूलन देवी की हत्या समाजवादी पार्टी ने ही करवाई है और मनोहर लाल को मुख्यमंत्री पद से रोका गया था उन्होंने कहा कि अपने समाज का उत्थान भाजपा ही कर सकती है इसलिए भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत कटियार को वोट दें इस मौके पर पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष बाबूराम निषाद,जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह,प्रदेश मंत्री शंकरलाल लोधी, गन्ना विकास मंत्री सुरेश पासी,जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत,पिछड़ा वर्ग प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत गुप्ता,कैलाश निषाद,किरण निषाद आदि भाजपा के पदाधिकारी और जन समूह मौजूद रहा सभा का संचालन आशीष बाजपेई ने किया।