New Ad

विवादित याचिका दाखिल करने वाले वसीम के विरोध मे उतरे भाजपा नेता

0

कोतवाली पहुचे बीजेपी नेता वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए दी तहरीर

लखनऊ : शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी का विरोध लगातार बढ़त जा रहा है । वसीम रिज़वी के द्वारा सुप्रीम कोर्ट मे दाखिल की गई उस विवादित याचिका के खिलाफ विरोध लगातार बढ़ता जरहा है जिसमे वसीम रिज़वे ने कहा है कि कुरान मजीद से 26 आयतो को रिमूव किया जाए । वसीम रिज़वी के द्वारा कोर्ट मे दाखिल की गई याचिका के बाद न सिर्फ शिया सुन्नी समुदाय के धर्म गुरूओ ने तीखी प्रतिक्रिया देकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है बल्कि केन्द्र और प्रदेश मे सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी के नेता भी वसीम रिज़वी की मुखालफत मे उतर आए है। कोर्ट मे याचिका दायर करने के बाद वसीम रिज़वी भले ही अज्ञात वास मे हो लेकिन वसीम की विवादित याचिका का विरोध वसीम का पीछा नही छोड़ रहा है विवादित याचिका के बाद सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक विरोध का ज़बरदस्त दौर शुरू हो गया है

शनिवार को भातीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता अमील शमसी अपने समर्थको के साथ चाौक कोतवाली पहुॅचे और उन्होने वसीम रिज़वी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए तहरीर दी है । अमील शमसी का कहना था कि वसीम रिज़वी के द्वारा अनुचित याचिका दायर किए जाने से दुनिया भर मे रहने वाले करोड़ो मुसलमानो की भावनाए आहत हुई है । अमील शमसी का कहना था कि कुरान अल्लाह की किताब है और इस किताब मे जो कुछ भी लिखा है वो सब अल्लाह का लिखा हुआ है

इस पवित्र किताब से एक शब्द भी इधर उधर नही किया जा सकता है। अमील शमसी द्वारा वसीम रिज़वी के खिलाफ दी गई तहरीर इन्स्पेक्टर चैक द्वारा ले ली गई है लेकिन मुकदमा अभी तक दर्ज नही हुआ है । इन्स्पेक्टर चाौक का कहना है कि तहरीर ले ली गई है उच्चाधिकारियो के आदेश के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। वसीम रिज़वी के द्वारा कोर्ट मे दाखिल की गई विवादित याचिका के विरोध का दायरा लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है । विरोध को देखते हुए पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क हो गई है और पुलिस हालात पर लगातार नज़र बनाए हुए है

वसीम रिज़वी के घर के बाहर भाजपा नेता ने की कुरान की तिलावत

पुराने लखनऊ के निवासी वसीम रिज़वी के द्वारा आसमानी किताब कुरान मजीद से 26 आयतो को कुरान का वायरस बता कर इन आयतो को कुरान से रिमूव करने की याचिका दायर करने के खिलाफ शनिवार की दोपहर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के लखनऊ नगर अध्यक्ष एंव भारतीय इन्सानियत फोरम के अध्यक्ष ज़िशान खान अपने समर्थको के साथ कशमीरी मोहल्ला स्थित वसीम रिज़वी के घर के पास पहुॅचे और उन्होने वसीम के घर के बाहर बैठ कर कुरान की उन 26 आयतो की तिलावत की जिन आयतो को वसीम रिज़वी ने रिमूव करने की बात कही है।

भाजपा नेता ज़िशान खान के साथ वसीम रिज़वी के घर पहुॅचे अमील शमसी के अलावा अन्य लोगो ने करीब आधे घण्टे तक वसीम रिज़वी के घर के बाहर तेज़ आवाज़ मे कुरान की आयतो की तिलावत की। ज़िशान खान का कहना है कि करोड़ो मुसलमानो के मज़हबी जज़्बातो से खिलवाड़ करने वाले वसीम रिज़वी के खिलाफ वो बाज़ार खाला कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराएगे उन्होने कहा कि वो सरकार से मांग करते है कि देश मे अमन चैन से खिलवाड करने का प्रयास करने वाले वसीम रिज़वी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए

वसीम रिज़वी को अपराधी मानती हू: कहकंशा

देश की सर्वोच्च अदालत में विवादित याचिका दायर करने वाले वसीम रिज़वी के खिलाफ बोलते हुए वूमेन वेल्फेयर फाउन्डेशन की अध्यक्ष कहकशां का कहना है कि वसीम रिज़वी ने ऐसी घिनौनी हरकत राजनिति मे अपना कद बढ़ाने और अपराध से कमाई गई सम्पत्ति को बचाने के लिए किया है उन्होने कहा कि जिस तरह से वसीम ने सस्ती लोक प्रियता हासिल करने के लिए ओछी हरकत की है उसकी ये हरकत दढनीय अपराध है । वसीम रिज़वी के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए कहकशा का कहना है कि वसीम रिज़वी ने करोड़ो मुसलमानो के मज़हबी जज़्बातो से खिलवाड़ किया है ये अपराध माफी के लायक नही है इस लिए सरकार ऐसे अपराधी को जेल भेजे । उन्होने कहा कि कुरान की 26 आयतो को कुरान से रिमूव करना तो बहोत दूर की बात है कुरान का एक नुक़ता भी इधर से उधर नही किया जा सकता है।

गलती मान कर माफी मागें वसीम रिज़वीः हुमायूं चाधरी

शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी की विवादित याचिका का विरोध करते हुए वरिष्ठ पत्रकार हुमायूं चाौधरी ने कहा कि है वसीम रिज़वी ने सस्ती लोक प्रियता हालिल करते हुए राजनितिक लाभ लेकर अपने अपराधो से देश का ध्यान हटाने के लिए जिस तरह से पवित्र कुरान का सहारा लेकर ओछी हरकत की है वो नाकाबिले बर्दाशत है । श्री हुमायूं ने वसीम रिज़वी को सलाह दी है कि अगर वसीम रिज़वी ने किसी के बहकावे मे आकर अपने आपको बचाने के लिए पवित्र कुरान की बेहुरमती की है तो वसीम रिज़वी को अपना वीडियो बयान जारी करके अपनी गलती की माफी मांगनी चाहिए । उन्होने कहा कि कुरान मजीद अल्लाह की किताब है और दुनिया की कोई भी ताकत इस पवित्र किताब में हेरफेर नही कर सकती है। उन्होने वसीम रिज़वी का विरोध करते हुए कहा वसीम रिज़वी ने सिर्फ भारत के ही नही बल्कि पूरी दुनिया के मुसलमानो के मज़हबी जज़्बातो से खिलाड़ किया है प्रशासन को स्वतः संज्ञान लेकर कार्यवाही करना चाहिए ताकि लोगो मे आक्रोष न बढ़े

कुरान की हिफाज़त अल्लाह खुद करेगाः लईक आगा

लखनऊ नगर निगम के कशमीरी मोहल्ला वार्ड के पार्षद लईक आगा छनमन ने वसीम रिज़वी की विवादित याचिका को इस्लाम विरोधी बताते हुए कहा है कि उन्हे उम्मीद है कि कुरान की 26 आयतो को निकाले जाने वाली याचिका को न्यायालय खारिज करेगा उन्होने कहा कि वसीम रिज़वी की इस हरकत से पूरी दुनिया का मुसलमान नाराज़ और आहत है उन्होने कहा कि कुरान की हिफाज़त अल्लाह करेगा खुद कुरान मे किसी भी तरह की तबदीली नही की जा सकती है। उन्होने कहा कि किसी पार्टी की शह पर इस तरह के बयान देना गलत है और इसका विरोध हर जाति के लोगो को करना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.