New Ad

भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को तत्काल सांसद पद से हटाया जाए: नीलम यादव

0

लखनऊ(आरएनएस)। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर टोकियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है साथ साथ पहलवानों ने यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया।
इस घटना पर उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा नीलम यादव ने ट्वीट कर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। नीलम यादव ने कहा की ये बहुत शर्मनाक है की देश को गौरान्वित करने वाली महिला खिलाड़ियों के साथ भाजपा के नेता इस तरह की अभद्रता करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है की मामले की स्पष्टता से जांच हो और रेसलरो को न्याय मिले। उन्होनें कहा की जिस तरह गोंडा से भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने कई महिला खिलाडियों का शोषण किया है तो ऐसे गंदे चरित्र वाले इंसान को सांसद बने रहने का कोई अधिकार नहीं, उसे तत्काल सांसद पद से हटाया जाना चाहिए और चरित्रहीन नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया जाये। नीलम यादव ने सवाल उठाते हुए कहा की क्या हमारी बहन बेटियों के साथ खेल में ऐसे ही शोषण होता रहेगा ? पीएम जबाब दें। आपको बता दें की रेसलर विनेश फोगाट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की कुश्ती संघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण सिंह लड़कियों का यौन शोषण करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। उन्होंने कहा की स्मृति ईरानी कहाँ है, महिलाओं के अधिकारों की बात करती है लेकिन जब उनके भाजपा नेता ही महिलाओं का शोषण कर रहे है तो चुप्पी क्यों साध लेती है। भाजपा के कई चरित्रहीन नेताओं का चेहरा जनता के सामने आ चुका है महिलाओं में रोष है। आप महिला विंग की प्रदेश अध्यक्षा नीलम यादव ने कहा की भाजपा शासित प्रदेश में नए नए आरोप लग रहें हैं, उधर खेलमंत्री के ख़िलाफ भी आरोप लगे हैं अब हमारी महिला खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा की भाजपा ने हमेशा अपने बलात्कारी नेताओं के अपराध पर पर्दा डाला है चाहे वो कुलदीप सिंह सेंगर हो या स्वामी चिन्मयानंद, कठुआ में आसिफा के साथ हुआ बलात्कार हो या हाथरस, उन्नाव और उत्तराखंड अंकिता हत्याकांड हो, भाजपा इन सभी मुद्दों पर चुप रही। नीलम यादव ने कहा की आम आदमी पार्टी पीड़ितों को न्याय दिलाने में पूर्ण रूप से उनके साथ है और संघर्ष करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.