New Ad

शंकरगढ़ में भाजपा के अपराधी माफिया चला रहे स्कूल-कालेज,योगी सरकार को दिखा रहे ठेंगा

0
प्रयागराज:   एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बेहतर शिक्षा देने के वादे कर रही है , वहीं शिक्षा माफिया न सिर्फ फर्जी स्कूल चलाकर छात्र  छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं
बल्कि योगी सरकार के दावों को भी ठेंगा दिखा रहे हैं । ऐसा ही तस्वीर प्रयागराज जिले के विकासखंड शंकरगढ़ में देखने को मिली रही है ,जहां अपराधी माफिया प्रकृति के प्रबंधक एवं स्कूलों की भरमार है । अक्सर देखने में आता है कि बड़े-बड़े माफिया शैक्षणिक संस्थान चलाते नजर आते हैं । शिक्षा जैसे पवित्र काम में भी माफिया का दखल बढ़ता जा रहा है
ऐसे लोगों पर उत्तर प्रदेश सरकार उन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए सरकार ने फरमान जारी किया था । ऐसे लोग जो किसी शिक्षण संस्थाओं की सोसायटी में सदस्य है । तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा । इसका मकसद यह है जिससे शिक्षण संस्थाओं से जुड़ी समितियों में प्रतिष्ठित लोग ही रहें । लेकिन योगी सरकार का फरमान इन दिनों शंकरगढ़ में नही दिखाई पड़ रहा है । जहां भाजपा के ही जिला उपाध्यक्ष अपने ही वर्तमान भाजपा सरकार के फरमान का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं ।
दर्जन भर दर्ज है मुकदमे
 शंकरगढ़ के भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं विद्यालय प्रबंधक संतोष त्रिपाठी की बात करें तो नेताजी पर दर्जन भर आपराधिक मुकदमे शंकरगढ़ थाना में दर्ज है । वही सुमित त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए कहा कि नेताजी के लिए चाहे मारपीट हो य फिर धोखाधड़ी , क्षेत्रीय भाषाओं में लोग नेता जी कम अपराधी – माफिया के नाम से ज्यादा चर्चित है । यही वजह है कि प्रशासन द्वारा कुछ दिन पूर्व शंकरगढ़ स्थित गुड़िया तालाब पर हुए अवैध कब्जे को लेकर बुलडोजर से ढहाया गया था । मगर उसी गुड़िया तालाब के कुछ हिस्से में बने नेता जी के विद्यालय पर प्रशासन ने चिन्हित करके बुलडोजर से ढहाने की हिम्मत नही पड़ी । यही वजह है कि अपराधी व माफिया किस्म के लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने से पीछे नहीं हट रहे हैं । कहीं न कहीं आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की सदस्यता ग्रहण किए इन माफियाओं के चलते भाजपा को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.