New Ad

नगर पालिका की ओर से वितरित किए गए नीले व हरे डस्टबिन

0

जालौन/उरई। स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। इसे तर्कसंगत करते हुए आसपास कचरा न फैलाएं। गीले व सूखे कचरे को नगर पालिका की ओर से वितरित किए गए नीले व हरे डस्टबिन में अलग अलग डालें। यह बात पालिकाध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता ने वार्ड नंबर 23 में निशुल्क डस्टबिन वितरण के दौरान पालिकाध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता ने कही।
नगर के मोहल्ला गणेशजी को स्वच्छता में सभी वार्डों में पहला स्थान प्राप्त हुआ था। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा वार्ड में घर घर नीले व हरे डस्टबिन का वितरण किया गया। इस दौरान एसबीएम प्रभारी सुश्री रविंदर सलूजा ने कहा कि घर-घर सूखे व गीले कचरे के निस्तारण के लिए नीले व हरे डस्टबिन का वितरण किया जा रहा है। नीले डस्टबिन में सूखा कचरा एकत्रित करें और हरे डस्टबिन में गीला कचरा डालें। ताकि उनका निस्तारण अलग अलग हो सके। सभासद सोमिल याज्ञिक ने कहा कि मोहल्ले में साफ सफाई रखें। आसपास कचरा न फेंके। ताकि मोहल्ला सफाई में नंबर एक बना रहे। अब सूखे और गीले कचरे के निस्तारण के लिए डस्टबिन भी दे दिए गए हैं। घरों का कचरा डस्टबिन में एकत्रित कर उसे कूड़े वाले वाहन में डालें। वहीं, पालिकाध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर को गंदगी मुक्त कराने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। वैसे भी कहा गया है स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। इसलिए अपने आसपास सफाई रखें और नगर को स्वच्छ बनाए रखने में सभी मिलकर सहयोग करें। इस दौरान 150 से अधिक घरों में 2-2 डस्टबिन का निशुल्क वितरण किया गया। शेष घरों में बुधवार को वितरण किया जाएगा। इस मौके पर ईओ सीमा तोमर, सफाई निरीक्षक देवेंद्र कुमार, मोहन, अजीत आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.