New Ad

लॉकडाउन में डबल मर्डर सहादतगंज थाना क्षेत्र में प्रेमी प्रेमिका की हत्या

0

लखनऊ : लॉकडाउन में हुए डबल मर्डर से राजधानी में सनसनी फैल गई रविवार सुबह राजधानी में एक युवक और एक युवती की हत्या कर दी गई पुलिस के मुताबिक युवक लड़की से मिलने उसके घर गया था जिसकी भनक घरवालों को लग गई आक्रोश में आकर लड़की के पिता और भाई ने मिलकर दोनों की हत्या कर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया

मामला सआदतगंज थाना क्षेत्र के मंसूरनागर इलाके का है। यहां का रहने वाला अब्दुल मलिक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी थे। अब्दुल मलिक (30)का पड़ोस में रहने वाले 18 वर्षीय लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार रात दो बजे करीब वो लड़की से मिलने उसके घर चल गया। इसकी भनक घरवालों को लग गई। युवक को घर में देखकर लड़की के भाई और पिता गुस्सा हो गए। लड़की के दाेनों भाई, पिता और बड़े पापा ने मिलकर दोनों की लाठी डंडों से पिटाई कर दी। जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों अभियुक्ताें सुलेमान, उस्मान, दानिश और रानू को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

एडीसीपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि दोनों एक ही मोहल्ले में रहते थे, युवक लड़की से मिलने गया था, जिसके बाद घरवालों का उससे विवाद हुआ। लाठी डंडे से पीटकर दोनों की हत्या कर दी गई है। तहकीकात चल रही है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.