New Ad

भगत सिंह के जुनून से हिल गया था ब्रिटिश सम्राज्य: मोनू रावत

0

बाराबंकी : भगत सिंह एक महान क्रांतिकारी थे, जिन्होंने भारत को आजादी दिलाने में अहम योगदान निभाया और अंग्रजों से जमकर टक्कर ली। उनके इस जुनून को देखकर ब्रिटिश सम्राज्य भी हिल गया था। उक्त उद्गार नगर के पैसार स्थित अपने कार्यालय पर समाजसेवी मोनू रावत ने षहीद वीर सपूत भगत सिंह की जयंती पर कही। उन्होने आगे कहा कि पूरा देश आज क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती मना रहा है। देश में क्रांति लाने के मजबूत इरादों से अंग्रेजों के शासन को झकझोर कर रख देने वाले क्रांतिकारी नौजवान को आज एक कृतज्ञ राष्ट्र याद कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन रजनीश रावत राहुल ने किया। इस मौके पर अनिमेष प्रताप सिंह, अरविन्द वर्मा, रिंकू पाल, षिवा षर्मा, आर्यन यादव, ज्ञानेन्द्र सूर्यवंषी, विष्वास षुक्ला आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.