New Ad

लखनऊ पुलिस की बर्बरता:UPSC की तैयारी कर रहे युवक को पीटने वाले दोनों सिपाही सस्पेंड; डीसीपी ने दर्ज किया बयान

0

लखनऊ: लखनऊ के बारा बिरवा चौराहे पर युवक को पीटने वाले दो सिपाहियों को डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने सस्पेंड कर दिया है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद किसी की राहुल राज में पुलिसकर्मियों और पीड़ित के सामने बयान दर्ज कराया। बयान दर्ज होने के बाद डीसीपी ने दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर पूरे मामले की जांच एडीसीपी को सौंपी है।

डीसीपी राहुल राज ने बताया कि मानक नगर के बारा बिरवा स्थित दो पुलिसकर्मियों के द्वारा विनीत सिंह नाम के युवक की पिटाई की गई थी। इस मामले में जांच की गई और हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह और कांस्टेबल अनमोल मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच एडीसीपी को सौंपी गई है।

क्या है पूरा मामला

आइएएस की तैयारी कर रहे विनीत सिंह को पुलिस स्मैक तस्कर बताकर जेल भेज चुकी होती। विनीत सिंह ने बताया कि मानक नगर पुलिस बर्बरता की यह घटना बाराबिरवा चौराहे की है। वहां कुछ सिपाही ओला टैक्सी चालक को पीट रहे थे। विनीत से रहा न गया तो उसने विरोध किया। फिर क्या था सिपाही विनीत पर टूट पड़े।

पहले उसे चौराहे पर पीटा, फिर ई-रिक्शे पर लादकर रेल पटरियों के किनारे ले जाकर वहां लाठियां बरसाईं। मोबाइल तोड़ दिया। गांजा और स्मैक की पुड़िया की बरामदगी दिखाकर जेल भेजने की बात कह थाने ले गए। इस बीच मौका पाकर विनीत ने मध्य प्रदेश में प्रशिक्षु आइपीएस मित्र से बात कर पूरी घटना बताई।

आइपीएस ने तुरंत एसीपी काकोरी अनूप कुमार सिंह को फोन किया। तब कहीं जाकर विनीत की जान छूटी। विनीत मंगलवार रात एसीपी काकोरी से की।विनीत को पुलिस ने बाराबिरवा चौराहे पर जमकर पीटा, मोबाइल तोड़ा, स्मैक की पुड़िया दिखाकर जेल भेजने की धमकी दी कहीं शिकायत मत करना। ऐसा करोगे तो सिपाही भी तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। पढ़ाई कर रहे हो, पढाई करो। मुकदमा दर्ज होगा तो थाना- कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ेंगे। पढ़ाई बाधित होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.