New Ad

बुलंदशहर: प्रवासी मजदूरों की मदद करने पर पूर्व विधायक के खिलाफ FIR दर्ज

0

लखनऊ :  डेढ़ महीने के लाॅकडाउन के बीच विभिन्न शहरों में फंसे प्रवासी मजदूर इन दिनों अपने घरों की ओर जा रहे हैं। यह प्रवासी मजदूर अब किसी सरकारी उम्मीद के भरोसे नहीं हैं। सैकड़ों मजदूर हर रोज पैदल ही अपने घर के सफर पर निकल चुके हैं। भूखे-प्यासे यह मजदूर जहां से गुजर रहे हैं, वहां लोग इन्हें भोजन, पानी व अन्य मदद पहुंचा रहे हैं। लेकिन यूपी के बुलंदशहर में एक पूर्व विधायक को इन गरीब श्रमिकों की मदद करना भारी पड़ गया है। पूर्व विधायक गुड्डू पंडित उर्फ भगवान शर्मा के खिलाफ लाॅकडाउन उल्लंघन के 4 मामले दर्ज कराए गए हैं। साथ ही उनके आवास पर प्रवासी मजदूरों को खाने-पीने की चीजें न देने व भीड़ न एकत्र करने की नोटिस चस्पा की गयी है।

गुड्डू पंडित पर अनूप शहर में 1,बुलंदशहर नगर कोतवाली में 2 और डिबाई कोतवाली में 1 एफआईआर दर्ज कराई गयी है। इन सभी एफआईआर में गुड्डू पंडित पर किसी की मौत में जाना, लोगों को खाने पीने की चीजें देना जैसी घटनाओं का हवाला देकर भीड़ इकट्ठा करने की बात कही गई है। अपने ऊपर दर्ज मामले को गुड्डू पंडित राजनैतिक द्वेष भावना बता रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.