लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशालय पर दर्जनों अथ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
लखनऊ : 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण दर्जनों अभ्यर्थियों ने शनिवार को निशातगंज स्थित शिक्षा निदेशालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों की मांग है कि नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म में कई त्रुटियां हो गई हैं। जिनमें संशोधन के लिए हमें मौका नहीं दिया जा रहा है। जिससे हमारी सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है। मामूली सी मानवीय चूक के चलते हमारा चयन निरस्त हो सकता है। शिक्षा निदेशालय पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा कि सर्वर की समस्या के चलते सैकड़ों अभ्यर्थियों की अंक त्रुटि हुई है। प्राप्तांक और गुणांक में गलतियां हो गई हैं। लेकिन विभाग की ओर से अभी तक संशोधन के लिए कोई मौका नहीं दिया गया है। जबकि हम लोग दिनों से यह मांग रहे हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया लगातार विवादों से होकर गुजर रही है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद योगी सरकार ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू की। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम 12 मई को जारी हुआ। जिसमें 1,46,060 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। 13 मई से शिक्षा विभाग ने सफल अथ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने का कार्यक्रम जारी किया। बेसिक शिक्षा विभाग ने कहा है कि अभ्यर्थियों का चयन गुणांक, भारांक, वर्ग और श्रेणी के आधार पर होगा। आवेदन 26 मई की रात 12 बजे तक स्वीकार किए जाने को कहा गया। लेकिन बाद में शासन ने अथ्यर्थियों की परेशानी देखते हुए आवेदन स्वीकार करने की तिथि 28 मई तक बढ़ा दी।
भर्ती प्रक्रिया के लिए जारी निर्देशों के अनुसार 3 से 6 जून के बीच सभी जिलों में काउंसिलिंग कराकर चयनित अथ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। लेकिन आवेदन फार्म भरते समय हुई छोटी-छोटी गलितयों के चलते अथ्यर्थियों को उनका चयन निरस्त होने का डर सता रहा है।