New Ad

बगैर मोबाइल नंबर के नहीं निकाल पाएंगे डाकघर से रुपए

डाकघर में 31 मार्च तक मोबाइल नंबर अंकित कराने का अंतिम तिथि

0

अयोध्या। अगर आप का डाकघर में खाता है तो जल्द खाते में मोबाइल नंबर अंकित करा लें अन्यथा डाकघर के खाता से रुपए नहीं निकल पाएंगे । डाकघर प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर 31 मार्च तक खाते में मोबाइल नंबर अंकित कराने की अंतिम तिथि निर्धारित की है । वर्ष 1980 के पहले ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक नहीं हुआ करते थे जबकि डाकघर गांव गांव में थे इसके चलते डाकघरों में बचत खाता के बाद अन्य व्यवसाय का खाता भी खोला गया। डाकघर में वर्ष 2020 के पहले निवास प्रमाण पत्र या पहचान प्रमाण पत्र देना होता था तब बचत खाता या अन्य खाता खुल जाता था मोबाइल नंबर या ईमेल की जानकारी देना जरूरी नहीं होता था वर्ष 2020 से बाद खाता खोलने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया । डाकघर भी बैंकों की तर्ज पर खाता धारको को ई-बैंकिंग जैसी सुविधा उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है इससे बचत खाता धारक एटीएम से किसी भी बैंक के एटीएम से रुपए निकाल सकते हैं । ई-बैंकिंग से दूसरे बैंकों में रुपए भेज सकते हैं साथ ही पेटीएम व क्यूआर कोड का भी प्रयोग कर सकते हैं । डाकघर प्रशासन ने खाताधारकों को एसएमएस से खाते से रुपए निकालने या जमा करने की सूचना देने की व्यवस्था भी किया है अगर कोई दूसरा व्यक्ति एटीएम को गलत प्रयोग कर खाते से रुपए निकालता है तो उसकी सूचना एसएमएस द्वारा खाताधारकों को मिल जाएगी । डाकघर ने सभी प्रकार के खाताधारकों को अपने खाते में मोबाइल नंबर 31 मार्च तक अंकित कराना अनिवार्य कर दिया है इसके बाद मोबाइल नंबर अंकित नहीं कराने वाले ग्राहकों के रुपए नहीं निकाल पाएंगे और खाते में रुपए भी जमा नहीं कर पाएंगे । मोबाइल नंबर अंकित कराने के बाद ई बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी । अयोध्या मण्डल के प्रवरअधीक्षक डाकघर पीके सिंह ने बताया कि डाकघर के खाताधारकों को खाता में मोबाइल नंबर अंकित कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च है इसके लिए डाकघर में अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध करा दिया गया है साथ ही डाकघर मोबाइल नंबर अंकित कराने के लिए विभिन्न माध्यमों से खाता धारकों तक सूचना भी उपलब्ध करा रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.