लखनऊ : कोरोना महामारी के चलते प्रवासी मजदूरों की परेशानी अभी तक खत्म नहीं हुई है। प्रवासी मजदूरों के हालात को नजरअंदाज करने के आरोप लगाती हुई सरकार को एक बार फिर घेरा है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना साधा। इसके पहले मायावती भाजपा और कांग्रेस पर भी ट्वीट कर सवाल उठा चुकी है।
मायावती ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा, कि “जिस प्रकार से लाॅकडाउन से पीड़ित व घर वापसी को लेकर मजबूर प्रवासी श्रमिकों की बदहाली व रास्ते में उनकी मौत आदि के कड़वे सच मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया के सामने हैं। वह पुनःस्थापित करते हैं, कि केन्द्र व राज्य सरकारों को इनकी बिल्कुल भी चिन्ता नहीं है, यह अति-दुःखद है।
देश में लाॅकडाउन के आज 65वें दिन यह थोड़ी राहत की खबर है कि माननीय न्यायलयों ने कोरोनावायरस की जाँच/इलाज में सरकारी अस्पतालों की बदहाली, निजी अस्पतालों की उपेक्षा व प्रवासी मजदूरों की बढ़ती दुर्दशा व मौतों के सम्बंध में केन्द्र व राज्य सरकारों से सवाल-जवाब शुरू कर दिया है