New Ad

निगोहां में तिहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस के लिए चुनौती

0
लखनऊ : निगोहां में तिहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। पुलिस को छानबीन में शनिवार को घटनास्थल से थोड़ी दूर पर एक मोबाइल फोन और टार्च पड़ा मिला है। तीन दिन पूर्व यहां बुजुर्ग दंपति और निजी गार्ड की हत्या के मामले में अब पुलिस यह पता लगा रही है कि वह मोबाइल फोन किसका है। पुलिस तिहरे हत्याकांड में संपति विवाद की दिशा में पड़ताल कर रही है।
पड़ताल के दौरान पुलिस को एक चैकाने वाली बात पता चली है। जांच में सामने आया है कि निजी गार्ड सत्रोहन राजस्व विभाग के दस्तावेज में पहले से ही मृत घोषित है। इस तथ्य के उजागर होने के बाद गुत्थी और उलझ गई है। पुलिस राजस्व विभाग की टीम के साथ इसके बारे में जानकारी कर रही है। वारदात के राजफाश के लिए उन्नाव और रायबरेली की टीम को भी लगाया गया है। पुलिस ने हिरासत में लिए गए कुछ लोगों से कई बिंदुओं पर पूछताछ की है, लेकिन हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
नगराम मोड़ पर हाईवे के किनारे मकान में बुजुर्ग दंपति रामसनेही और राम जानकी की हत्या कर दी गई थी। वहीं थोड़ी दूर निजी गार्ड सत्रोहन का भी शव झाडियों में मिला था। तीनों के सिर पर पत्थर से प्रहार कर हत्या की गई थी। पुलिस बुजुर्ग दंपति और निजी गार्ड की हत्या के बीच संबंध खंगाल रही है। हालांकि अभी तक वह हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.