New Ad

मिशन प्रेरणा संवाद के तहत चैपाल का आयोजन

0

उन्नाव :  ब्लॉक के ओरहर गांव कन्या प्राथमिक विद्यालय मे सोमवार को संकुल मुर्तजानगर के अंतर्गत मिशन प्रेरणा संवाद के तहत चैपाल का आयोजन किया गया। शिक्षिकाओं ने शिक्षा गुणवत्ता को लेकर अपने अपने विचार रखे। क्षेत्र के गांव ओरहर कन्या प्राथमिक विद्यालय मे मिशन प्रेरणा संवाद चैपाल का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी एस के मौर्या ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ कराया। उन्होने कहा सरकार की मंसा बेसिक विद्यालयों के बच्चे कान्वेंट स्कूलो की तर्ज पर आगे बढे़। जिससे शिक्षकों के अलावा बच्चों मे बेहतर संवाद बन सके।

संकुल इला शुक्ला ने मिशन प्रेरणा लक्ष्य को किस तरह बच्चों मे समन्वय बनाकर रखा जाये जिससे कमजोर बच्चे भी शिक्षा मे आगे बढ़ सके स अलगनगढ़ प्रधान शिक्षिका मीनाक्षी अवस्थी ने बेसिक शिक्षा को पटरी पर लाने के हर जतन की विधि पर प्रकाश डाला गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विवेक तिवारी ने बच्चो की बौद्धिक क्षमता व्यवहार मे बदलने को कहा। चैपाल मे रंजना बाजपेई, निशा मलिक, शमीला शम्स, शैलजा वर्मा व अर्चना बाजपेई सहित एक दर्जन प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाये मौजूद रही ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.