New Ad

घाटमपुर-डुहरु स्टेशन के बीच चटकी पटरी:तीन ट्रेनें हुई लेट

टीम ने पहुंचकर की पटरी की मरम्मत

0

कानपुर। कानपुर -बांदा रेलवे ट्रैक पर घाटमपुर और डुहरु स्टेशन के बीच देर रात पटरी चटक गई। सूचना मिलते मौके पर पहुंची टेक्निकल टीम ने पटरी की मरम्मत का काम पूरा किया है, इस दौरान रूट से निकलने वाली तीन ट्रेन लगभग बीस मिनट लेट हुई है। इंजीनियरों ने पटरी सर्दी के कारण चटकने की बात बताई है।
घाटमपुर से होकर निकली कानपुर-बांदा रेलवे ट्रैक पर घाटमपुर और डुहरु स्टेशन के पास पटरी चटकने की जानकारी मिली तो रेलवे ट्रैक पर देर रात पेट्रोलिंग शुरू की गई। तो लाइन पर स्थित गेट नम्बर 55 और 57 के बीच पटरी चटकी हुई मिली। जिसके बाद यहां से काशन देकर ट्रेनों को यहां से निकाला गया। जिसके बाद सुबह यहां पर पहुंची टेक्निकल टीम ने रेलवे पटरी पर मरम्मत का काम शुरू किया तो इस दौरान बांदा की ओर से आ रही जबलपुर एक्सप्रेस और मानिकपुर पैसेंजर को रोका गया। ये दोनो ट्रेनें कोहरे के चलते पहले से ही लगभग दो घंटे देरी से चल रही थी, जिसके चलते यहां पर छ बजे आने वाली जबलपुर एक्सप्रेस नौ बजकर दस मिनट पर पहुंची वही साढ़े सात बजे आने वाली नौ बजकर बीस मिनट पर आई है।
दोनों ट्रेनें लगभग बीस मिनट के लिए रोक दी गई थी, रेलवे ट्रैक मरम्मत होने के बाद दोनो ट्रेनों को निकाला गया। जब हमने घाटमपुर स्टेशन में तैनात डिप्टी एसएस जेपी नारायण से बात की तो उन्होंने बताया पटरी चटकी होने की वजह से बीस मिनट ट्रेन लेट हुई थी, सही होने के साथ तीनो ट्रेनों को गंतव्य के लेने रवाना कर दिया गया था। बताया की सर्दी ज्यादा होने से पटरी सिकुड़ने लगती है, जिसके चलते कभी कभी वह चटक जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.