New Ad

सांसद मिश्रिख अशोक रावत की गरिमामय उपस्थिति में उज्जवला योजना के तहत आज लाभर्थियों को चेक का वितरण किया गया।

0

सीतापुर:  सांसद मिश्रिख अशोक रावत की गरिमामय उपस्थिति में उज्जवला योजना के तहत आज लाभर्थियों को चेक का वितरण किया गया। इस अवसर पर मा0 सांसद मिश्रिख अशोक रावत ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी

 

ने उज्जवला योजना की जो ग रीब महिलाएं है उनके लिये एक अच्छी शुरूआत की है और आज राज्य और केन्द्र में सब्सिडी के साथ में निःशुल्क सिलेण्डर का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने और जनपद हम लोगों ने इसकी जनपद में शुरूआत की है और महिलाओं को जो सब्सिडी का चेक दिया है इससे जो त्योहार है उसमें लाभार्थियों को लाभ भी होगा तथा परेशानियों से निजात भी मिलेगी। महिलाएं चूल्हे और अन्य जिन जीचों पर खाना बनाती थी, जिससे उनको काफी परेशानी होती थी, परन्तु अब यह चीजें उज्जवला योजना आने से महिलाओं को बहुत ही फायदा है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया कि त्योहार जैसे मौके पर निःशुल्क सिलेण्डर की व्यवस्था करा दी है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना में सीतापुर नम्बर एक पर है, जो भी लाभार्थी रह गये है उनको भी लाभान्वित किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 02 निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस वित्तीय वर्ष में प्रथम चरण में माह नवम्बर 2023 से दिसम्बर 2023 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के वह लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होंगे, वही उक्त योजना हेतु पात्र होंगे तथा उन्हें ही निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल उपलब्ध कराया जाएगा। लाभार्थियों के आधार प्रमाणित खातों में सब्सिडी सम्बंधित ऑयल कम्पनियों के द्वारा अंतरित की जाएगी। प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत निर्गत होने वाले डी०बी०सी० (लाभार्थी को दिए गए दूसरे सिलेण्डर कनेक्शन) पर उक्त योजना लागू नहीं होगी। योजना के अन्तर्गत मात्र 14.2 किग्रा० के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डरों की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिन लाभार्थियों के पास 05 किग्रा० के सिलेण्डर हैं, उनके द्वारा 14.2 किग्रा० के सिलेण्डर प्राप्त किए जा सकेंगे। जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणन अभी तक नहीं हुआ है, उनके जैसे-जैसे आधार प्रमाणित होते जाएंगे, उन्हें उक्त सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से आच्छादित लाभार्थी गैस एजेंसी से सम्पर्क करके जानकारी कर सकते हैं कि उनका आधार प्रमाणीकरण हुआ है। अथवा नहीं। यदि नहीं हुआ है, तो सम्बंधित गैस एजेंसी पर ई-के0वाई0सी0 के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं। जिन लाभार्थियों का आधार उनके बैंक खातों में लिंक नहीं हुआ है, वे बैंक से सम्पर्क कर अपना आधार बैंक खाते से लिंक (एन०पी०सी०आई०) कराकर निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल योजना का लाभ ले सकते हैं।
इस अवसर पर मा0 विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.