New Ad

आज दिनांक 06-11-2023 को जनपद सीतापुर ब्लॉक पिसावां में बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0

सीतापुर: जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदया सुश्री प्रिया पटेल के निर्देश के क्रम में विकास खंड पिसावा में ब्लाक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला के कार्यक्रम का आयोजन किया गया,

जिसमें जिला प्रोबेशन कार्यालय सीतापुर से श्री संदीप मिश्रा व वन स्टॉप सेंटर से केस वर्कर कुसुम तिवारी जी के द्वारा महिला कल्याण विभाग में संचालित योजनाओ की जानकारी देते हुए विभाग से लाभ लेने की विस्तृत जानकारी दी गई व महिला कल्याण विभाग महिलाओं को शिशु लिंगानुपात मे सुधार व

महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु संचालित योजनाओं के माध्यम से बालिकाओं के आर्थिक, सामाजिक पुनरुत्थान के दृष्टिगत व बेटी बचाओ बेटी पढाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में 6 श्रेणियों में पात्रता व बालिकाओं को आवेदन कराए जाने हेतु जानकारी दी गई, निराश्रित महिला पेंशन, बाल सेवा योजना, बाल सेवा योजना सामान्य, वन स्टॉप सेंटर, सी-बॉक्स,  पी0सी0पी0एन0डी0टी0 व हेल्पलाइन नंबर 108,1090, 1098, 181, 1076 की विस्तृत जानकारी दी गई, तथा  बालिकाओं को सुरक्षा, बाल अधिकारों एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों पर  महिलाओं को जानकारी दी

तथा बताए गया की 21 वर्ष से पूर्व अवस्था में विवाह किए जाने से न केवल उनका बचपन प्रभावित होता है बल्कि पूरे देश के आगामी विकास में व्यवधान उत्पन्न होता है, बाल विवाह से शारीरिक एवं मानसिक विकास प्रभावित होता हैं स द्वारा

कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महिलाओं को सरकार की मंशा के अनुरूप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य व योजना के प्रचार प्रसार के लिए प्रेरित किया गया तथा अंत में कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियो, कर्मचारियो को लंचपैक व धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, श्री संदीप मिश्रा, कुसुम तिवारी जी, श्री मुकेश राजवंशी, 50 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, 50 आशा बहुएं व 50 समूह से महिलाएं स्वयंसेवी संगठन से महिलाएं आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.