देवरिया: काशियाना इण्टरटेनमेन्ट व आराध्या कुंज के बैनर तले सुप्रसिद्ध हो रहे कर्मप्रिय गीत छठी मईया जय हो तोहार की लांचिंग शहर के राघव नगर स्थित म्यूजिकालय में सम्पन्न हुई।
तेजी से प्रसारित हो रहे इस गीत को अपनी मधुर आवाज से सजाया है, देवभूमि देवरिया के सुप्रसिद्ध गायक सोमित शर्मा, माही शर्मा एवं वर्षो ने, जबकि यह मधुर कम्पोजिशन सोमित शर्मा की है। गीत के बोल दिये हैं धार्मिक एवं पारंपरिक गीतों के राईटर राजा बाबू ने। यह गीत सिद्धपीठ बारीपुर धाम से छायांकित है जिसमें बारीपुर पीठाधीश्वर गोपाल दास जी ने छठ व्रतियों को अर्घ्य दिया है। देवरिया नगर पालिका अध्यक्ष अल्का सिंह ने अपने विशेष सहयोग एवं आर्शीवाद से इस गीत को अविस्मरणीय बना दिया है। न्यू कालोनी के परमार्थी पोखरे सहित ग्रामीण अंचलों की देशी खूबसूरती को समेटे यह गीत दर्शकों को अति मन भा रहा है। बारीपुर धाम के महन्त गोपाल दास ने कहा कि यह गीत सनातन धर्म और छठ महापर्व को और बढ़ावा देगा और धर्म का प्रचार प्रसार करने में मील का पत्थर साबित होगा।
पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने कहा कि इस गीत का मूल बहुत ही शानदार हैं और यह देवरिया के ही कलाकारों के द्वारा बनाया हुआ गीत है हम सबको मिलकर इसे आगे बढ़ाना चाहिए ताकि देवरिया की हीरे की चमक सारी दुनिया में फैल जाए जिससे कि देवरिया जनपद का नाम भी रोशन होगा।
Citizen Voice, Correspondent, Lucknow