New Ad

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सभी प्रयास जारी रखने के दिए निर्देश

0

 

 

लखनऊ : मेडिकल टेस्टिंग, विशेष रूप से रैपिड एन्टीजन टेस्ट की संख्या में वृद्धि की जाए, आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट की संख्या भी बढ़ाई जाए।
प्रदेश में प्रतिदिन 1 लाख 50 हजार टेस्ट सुनिश्चित करने के निर्देश, इसके लिए आवश्यक मैनपावर की व्यवस्था की जाए।
सर्विलांस को बेहतर करने के साथ ही, इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेण्टर की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।
कोविड-19 के संक्रमण के प्रति व्यापक जागरूकता का प्रसार इस प्रकार किया जाए, जिससे संक्रमित लोग सामने आने से न घबराएं
कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए कांट्रेक्ट टेªसिंग में गति लाएं समस्त अपर मुख्य सचिवों/प्रमुख सचिवों को अपने अधीनस्थ विभागाध्यक्ष कार्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य।
जिलाधिकारियों को प्रतिदिन पूर्वान्ह 9 से 10 बजे तक कोविड-19 सम्बन्धी कार्य, पूर्वान्ह 10 से 11 बजे तक कार्यालयों का निरीक्षण तथा पूर्वान्ह 11 से अपरान्ह 01 बजे तक अपने कार्यालय में जनता से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुनने के निर्देश।
Leave A Reply

Your email address will not be published.