New Ad

भनौली में चाइल्ड लाइन ने किया दान उत्सव कार्यक्रम

0

बाराबंकी :  विकास खण्ड हरख की ग्राम पंचायत भनौली में चाइल्ड लाइन टीम ने दान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें चाइल्डलाइन टीम सदस्य जीनत बेबी ने बच्चों व महिलाओं को बताया कि आपके गाँव मे व आस-पास किसी बच्चे का शोषण, बाल विवाह, मासूम बच्चियों की जिंदगी बचाने के लिए चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर फोन करे तथा स्थानीय पुलिस को सूचना दें। बच्चियों को स्कूल कॉलेज ट्यूशन सेंटर, मार्केट जाने पर यदि कोई लड़का गलत इशारे करे या कमेंट करे तो ऐसी स्थिति में तुरंत 1098 पर फोन करें और अपनी समस्या बताएं हमारी टीम पहुंचकर समस्या का समाधान करेगी।

इसी के साथ टीम सदस्य प्रदीप कुमार ने बच्चों व अभिभाविकों को जागरुक करते हुए कहा बच्चों से बालश्रम कराना, भीख मंगवाना कानून अपराध है। अगर आपको कहीं भी कोई बच्चा बालश्रम व भिक्षावृत्ति में लिप्त दिखे तो आप उस बच्चें के अच्छे भविष्य के लिये डाॅयल करें 1098, आपका एक फोन उस बच्चे के जीवन में बदलाव ला सकता है। टीम ने 20 बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, कटर, आदि देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस कार्यक्रम मे गाँव की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं आशाबहू मनोरमा वर्मा, वनोकुम्भा, सन्तोष कुमारी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री गीता वर्मा, सरोज वर्मा, गीता देवी, सहायिका, ए.एन.एम. अर्चना एवं ग्राम प्रधान लक्षमी शरण आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.