New Ad

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई बाल संरक्षण समिति व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक

0

लखीमपुर खीरी :  कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी अरविंद सिंह की मौजूदगी में जिला बाल संरक्षण समिति एवं बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। साथ ही उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के के प्रकरणों की भी समीक्षा की गई जिसमें कुल 23 प्रकरणों का निस्तारण किया गया

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिला बाल संरक्षण समिति एवं बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के बीच बेहतर तालमेल बनाए, जिससे बड़ी से बड़ी समस्या को काफी हद तक रोकने में सफल रहेंगे

उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप महिला उत्पीड़न को रोकने एवं बाल संरक्षण में पुलिस अधिकारी तत्परता दिखाएं। अपनी निगाहों में खुद को बेहतर साबित करने के लिए काम करें। पुलिस अधिकारी लीडरशिप रोल लेते हुए पीड़ित महिलाओं एवं बच्चों की समस्याओं को तत्परता से निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि गंभीर मामलों में जो भी विभागीय शासकीय सहायता अनुमन्य हो, उसमें तत्परता दिखाकर समय अंतर्गत सहायता मुहैया कराई जाए

डीएम ने सरकार की महत्वकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मैं वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन गतिविधियों को संचालित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मौजूद पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की बाल संरक्षण एवं किशोरियों से संबंधित प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई की जाए

जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम ने कहा कि पुलिस को जब भी कोई लावारिस बच्चा मिले तो पहले उसे चिकित्सीय परामर्श हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाएं उसके उपरांत ही जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। बाल विवाह की सूचना मिलने पर तत्परता दिखाकर साक्ष्य एकत्र करते हुए प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें

बैठक में बाल संरक्षण समिति के सदस्य अनूप सक्सेना ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समिति के कार्य दायित्वों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आदिम, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह, सहित बाल कल्याण समिति के सदस्यगण एवं महिला कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.