New Ad

एमएसजी फाउंडेशन द्वारा बच्चे हैं भविष्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अतिथियों ने बढ़ाया मौजूद बच्चों का हौसला,कहा आप देश का भविष्य हो

0

 

 

लखनऊ। एमएसजी फाउंडेशन ने दिनांक 28 नवम्बर को निर्वाण रिहैब सेन्टर में “बच्चे हैं भविष्य” कार्यक्र्म का आयोजन किया।इस आयोजन में बतौर अतिथि समरीन सिद्दीकी,रश्मि वर्मा (सुरिडेन्डेन्ट निर्वाण रिहैब सेन्टर) उपस्थित रहीं।
वहीं इस कार्यक्रम में नवल किशोर त्रिपाठी (संपादक दैनिक राष्ट्रीय नवल टाइम्स) भी मौजूद रहे ।
“बच्चे हैं भविष्य” कार्यक्रम में इन सभी लोगों ने बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किये और बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने बच्चों से कहा आप देश का भविष्य हैं इस कारवां को आगे आपको ही बढ़ाना है।
एमएसजी फाउंडेशन द्वारा इस तरह के किये जा रहे कार्यक्रम को सभी ने सराहा और मोहम्मद सादिक़ से कहा जो कार्य आप कर रहे हैं ये बिना रुके करते रहिएगा क्योंकि समाज को ऐसी संस्था और ऐसे लोगों की ज़रूरत है।
एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से बच्चों को किताबें कॉपी , पेंसिल रबर एवं दालमोट बिस्किट और फल भी वितरित किये गए।
यह कार्यक्रम निर्वाण रिहैब सेन्टर सेन्टर, बुद्धेश्वर क्रासिंग बी होप हॉस्पिटल के पास आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मोहम्मद सादिक़ ने कहा दिव्यांगजन बच्चों को समाज में आगे बढ़ाने के लिए उचित मौका देना चाहिए इसके लिए हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि इस मुहिम को आगे बढ़ाएं।
इस कार्यक्रम में समाज के तमाम प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे। इस आयोजन में सराहनीय कार्यों के लिए एमएसजी फाउंडेशन के द्वारा लोगों को सम्मानित भी किया गया।
एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से आलम रिज़वी, इमरान अली, साहिल मिर्ज़ा, अतहर अब्बास, शिप्रा शुक्ला, विनिता यादव, संध्या यादव, निकिता महिमा कश्यप, सय्यद तक़ी हसन, मोहम्मद समद, सय्यद फैज़ अब्बास आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सफल आयोजन के लिए मोहम्मद सादिक ने सभी शुक्रिया अदा किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.