जौनपुर: कोटा शहर से आये बच्चों को जफाबाद थाना क्षेत्र के महरूपुर (शंकरगंज) स्थित उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल में रखे गए हैं जहां उनका रैपिड किट से टेस्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल पहुचकर बच्चों का कुशलक्षेम जाना। बातचीत के दौरान बच्चों ने व उनके पेरेंट्स ने अपना एक्सपीरियंस जिलाधिकारी से शेयर किया और जिला प्रशासन द्वारा किये गये व्यवस्था की जमकर सराहना की।
कोटा से जौनपुर आए 468 बच्चों में से 172 बच्चे इस स्कूल में रुके हुए हैं, जिनका रैपिड टेस्ट किया जा रहा है।रैपिड टेस्ट के बाद जिन बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी उनको घर भेज दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि घर जाकर बच्चे 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन में रहे।