New Ad

उद्यान विभाग द्वारा फूलों एवं मसाला की खेती कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों में लगायी गयी चौपाल

विधायक विश्वनाथगंज ने कृषकों को गेंदा एवं प्याज बीज का निःशुल्क किया वितरण

0
प्रतापगढ़। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत फूलों की खेती एवं मसाला की खेती कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम-मिश्रपुर तरौल विकास खण्ड-मान्धाता में उद्यान विभाग प्रतापगढ़ द्वारा चौपाल लगाकर सामान्य कृषकों को औद्यानिक कार्यक्रमांं विशेष कर गेंदा एवं मसाला की खेती वैज्ञानिक विधिक से करने एवं रोगों से बचाव की तकनीकी जानकारी दी गयी। चौपाल कार्यक्रम के अन्तर्गत विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल ने कृषकों को निःशुल्क गेंदा एवं प्याज बीज का वितरण किया। कार्यक्रम में विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल ने शासन के द्वारा उद्यान विभाग से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में कृषकों को अवगत कराया एवं कहा कि कृषक उद्यान विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाये। कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी डॉ0 सीमा सिंह राणा द्वारा उद्यान विभाग की योजनाओं से लाभ प्राप्त कर अपनी आय को दोगुना करने का गुण विस्तार से बताया गया। अन्त में सहायक उद्यान निरीक्षक उद्यान राज कुमार पटेल द्वारा कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों एवं कृषकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में लगभग 150 कृषक उपस्थित रहें। इसी तरह सुरेन्द्र कुमार सहायक उद्यान निरीक्षक द्वारा ग्राम पंचायत नचरौला, लबेदा विकास खण्ड-आसपुर देवसरा एवं सत्य भान सिंह सहायक उद्यान निरीक्षक ग्राम-गौराडांड विकास खण्ड-सण्डवा चन्द्रिका में चौपाल लगाकर तकनीकी जानकारी देते हुए गेंदा बीज एवं प्याज बीज वितरण किया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.