New Ad

शहर काजी ने फ्रांस हुकूमत के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

0

उन्नाव :  फ्रांस हुकूमत के शह पर जो लगातार गुस्ताखियां पैगंबर साहब की शान में विगत कई वर्षों से हो रही है मुस्लिम समाज कड़े शब्दों में निंदा करता है और निम्नलिखित मांग हुकूमत से करता है माननीय सदर जमहूरिया हिंद से मुस्लिम समाज गुजारिश करता कि मुस्लिम हिंद की आवाज फ्रांस तक पहुंचाने की अनुकमाना करते हुए फ्रांस हुकूमत को आगाह करें किसी भी धर्म के पेशवाओ की शान में भेजा हरकत एवं गुस्ताखी ना हो जिससे आवाम के दिल पर चोट पहुंचे उन्नाव शहर काजी ने कहा फ्रांस हुकूमत की शह पर पैगंबर साहब की शान में जो गुस्ताखियां कई वर्षों से की जा रही हैं उन गुस्ताखियां कि मुस्लिम समाज पर पुरजोर विरोध करता है तथा मांग करता है कि फ्रांस हुकूमत ऐसे कृतियों पर रोक लगाएं और फ्रांस ऐसे कठोर कानून बनाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की भेजा हरकत ना दोहराई जाएं और फ्रांस सहित पूरी दुनिया में अमन कायम रहे। फ्रांस हुकूमत की शह पर चार्ली हैबड़ों के जरिए पैगंबर साहब का गुस्ताख आना कार्टून छापने पर मुस्लिम समाज पुरजोर मजम्मत करता है फ्रांस हुकूमत ऐसे किसी भी कृत्य को अंजाम ना दे और शहर का मिस्बाही ने यह भी कहामुस्लिम समाज नबी करीम किसान में होने वाली गुस्ताखियां को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता रावण हुकूमत ऐसे कृतियों पर रोक लगाएं

मौलाना नईम साहब ने इस हरकत पर तंज करते हुए कहा कि कोई भी हम लोग के बारे में पहले वह बर्दाश्त कर लेंगे परंतु हमारे नबी करीम मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की शान में कोई भी गुस्ताखी करेगा वह कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिसमें मौलाना निसार अहमद मिस्बाही साहब साथ मौलाना नईम साहब , हाफिज शफीक, हाफिज नईमउद्दीन,हाफिज शोएब साहब, कारी शमीम साहब,हाफिज जमाल साहब,हाफिज तौसीफ रजा साहब,हाफिज निगार साहब,अगर हाफिज व अन्य मौलाना उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.