New Ad

सिविल के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य मंत्री को दिए पांच लाख से अधिक की मदद

0

कोरोना महामारी में किया सहयोग

लखनऊ : कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए लोग लगातार मदद के हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। गुरूवार को सिविल अस्पताल के चिकित्सक द्वारा इस महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य मंत्री को पांच लाख रूपए से अधिक की लाख रुपये की राशि दी गई है।

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल) भी कोरोना महामारी में सहयोग कर जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है। यहां के डाक्टरों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में धनराशि दी है। यह धनराशि कोरोना महामारी में उपयोग के लिए इकट्ठा की गई थी।

सिविल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी के मुताबिक, अस्पताल के सभी डॉक्टरों ने पांच लाख तिरानवे हजार एकत्र किया। यह धनराशि निदेशक डॉ. नेगी ने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिया है। डॉक्टरों ने अपने वेतन व स्वेच्छा से यह धनराशि जुटाई थी।

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण से अब तक बचे चंदौली जिले में भी एक मामला सामने आ गया। इस तरह अब प्रदेश के सभी 75 जिले कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के 116 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें अकेले लखनऊ के ही 15 हैं। इसके साथ ही अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 3758 तक पहुंच गई है

Leave A Reply

Your email address will not be published.