New Ad

अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य मे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कलेक्टेट,द्वारा सम्मानित किया गया

0

 

लखनऊ : अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य मे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कलेक्टेट, लखनऊ मे आज जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश, द्वारा नवजात कन्याओं को उपहार स्वरूप हिमालया बेबी किट एवं उनकी माताओं को हाइजीन किट (सैनिटेरी पैड, साबुन, मास्क) भेंट देकर सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं एवं बेटियों को विभिन्न क्षेत्रों में समान अवसर प्रदान करने और उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुये जागरूक किया गया। कार्यक्रम में स्वैच्छिक संस्था जिजीविषा सोसाइटी, लखनऊ की प्रबंधक,  मंजरी एवं  परवीन द्वारा तुलसी का पौधा वितरण किया गया

इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  अमर पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अपर जिलाधिकारी (टी0जी0),  प्रणता ऐश्वर्या, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट,  जयपाल वर्मा, प्रोबेशन अधिकारी तथा  वर्तिका शुक्ला, महिला कल्याण अधिकारी,  पूनम पंत, जिला समन्वयक, महिला शक्ति केन्द्र उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.