New Ad

यूपी में कोरोना के 3033 नए मामले मिले, 3662 लोग ठीक होकर लौटे घर : अमित मोहन प्रसाद

0

यूपी : में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है। रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ा है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड के 3033 मामले मिले हैं। एक दिन ये आंकड़ा 2234 तक पहुंचा था। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों के मुकाबले यूपी में मृत्यु दर में भी कमी आई है। 3662 लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। अब प्रदूश में रिकवरी होने के बाद डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या तीन लाख 97 हजार 570 पहुंच गई है। रिकवरी रेट भी लगभग 90 प्रतिशत पर पहुंचा है। यूपी में अभी भी 38082 सक्रिय मामले हैं। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सोमवार को 151367 सैंपल्स की जांच की गई थी। अब तक कुल 1,21,92,619 सैंपल्स की अब तक जांच की जा चुकी है।

71 दिन बाद कोरोना मरीजों में आई कमी

सोमवार को यूपी में जो कोरोना के आंकड़े जारी हुए थे उनमें कई दिन के बाद कमी देखने को मिली थी। बीती 2 अगस्त के बाद सोमवार 12 अक्तूबर को यानी 71 दिन बाद एक्टिव मामले 40 हजार के नीचे दर्ज किये गये। यह जानकारी प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में दी थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन जितने रोगी चिकित्सालयों में आ रहे हैं उससे ज्यादा ठीक होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं। साथ ही मृत्यु दर में भी लगातार कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की संख्या में गिरावट आ रही है लेकिन महामारी समाप्त नहीं हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.